Bihar Breaking News LIVE : बेगूसराय में ट्रक ने दो छात्रों को रौंदा, एक की मौत

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Print Desk | July 31, 2022 7:41 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

ट्रक ने दो छात्रों को रौंदा 

बेगूसराय में ट्रक ने साइकिल सवार दो छात्रों को रौंदा, घटनास्थल पर एक की मौत तो दूसरा घायल. बखरी थाना के बखरी गौशाला के पास की घटना की जांच में जुटी पुलिस

ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक की मौत 

बेगूसराय में ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक की मौत, घटना को लेकर परिजनों में मचा कोहराम. मंझौल ओपी के मंझौल पंचायत 3 की घटना.

अमित शाह पहुंचे पटना

गृह मंत्री अमित शाह आज पटना पहुँच गए हैं जहां पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. 2019 के आम चुनाव के बाद पहली बार अमित शाह पटना में आयोजित बीजेपी की संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे.

तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंदा

गोपालगंज- तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंदा. हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर मौत. ट्रक के साथ चालक को पुलिस ने किया. गिरफ्तार बैकुंठपुर थाना के खैरा आजम के पास की घटना.

दोस्त पर किया जानलेवा हमला

एक प्रेमिका दो दिवाने : बगहा में प्रेमिका के चक्कर में एक दोस्त मे दूसरे दोस्त पर किया जानलेवा हमला

52 से अधिक लोगों को किया गया गिरफ्तार

कैमूर में शराब मफियाओं के खिलाफ अभियान. पुलिस ने 52 से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार यूपी बिहार सीमा के मोहनिया चेकपोस्ट की कार्रवाई.

दो भाईयों पर किया हमला

खगड़िया- बदमाशों ने दो भाईयों पर किया हमला. एक को गोली मारकर किया जख्मी. दूसरे भाई को लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल. दोनों घायल सदर अस्पताल में इलाजरत. दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने घटना को दिया. अंजाम गंगौर ओपी के लक्ष्मीपुर की घटना.

जेपी नड्डा ने गुरूद्वारा में टेका मत्था

BJP का मेगा इवेंट : राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरूद्वारा में टेका मत्था..पार्टी नेताओं के साथ पीएम के मन की बात सुनी.

इनामी कुख्यात बदमाश सेठ कुमार उर्फ महंथा गिरफ्तार

बेगूसराय : 50 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश सेठ कुमार उर्फ महंथा गिरफ्तार बक्सर जिले में चलती कुर्ला-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से पटना एसटीएफ ने किया गिरफ्तार बेगूसराय के नावकोठी प्रखंड के पूर्व मुखिया सह सीपीआई नेता गणेश पोद्दार हत्याकांड का मुख्य आरोपी

मंडल कारा में छापेमारी डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी

सीतामढ़ी : मंडल कारा में छापेमारी डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी. प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी जेल के वार्डों में ले रहे बंदियों की तलाशी.

बीजेपी संयुक्त मौर्चा की निकली शोभा यात्रा

भाजपा संयुक्त मौर्चा की निकली शोभा यात्रा, जेपी नड्डा समेत कई नेता रहे मौजूद.

नीतीश कुमार ने साइखोम मीराबाई चानू को दी बधाई

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिए वेटलिफ्टिंग में पहला गोल्ड मेडल जीतने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साइखोम मीराबाई चानू को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं .

गांधी मैदान में कल से आम लोगों के प्रवेश पर राेक

पटना . गांधी मैदान में एक अगस्त से 15 अगस्त तक सुबह की सैर और दिन में घुमने पर प्रतिबंध रहेगा. पटना डीएम सह सह-सीइओ, श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति ने इसको लेकर शनिवार को आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि 15 अगस्त को सुबह नौ बजे गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर तैयारियां एक अगस्त से 13 अगस्त तक होंगी. इसके बाद 13 अगस्त से गांधी मैदान को सैनिटाइज किया जायेगा. वहीं एक अगस्त को गांधी मैदान में परेड का पहला पूर्वाभ्यास किया जायेगा. 13 अगस्त को अंतिम पूर्वाभ्यास परेड होगा.

बिहार में भूकंप, मुंगेर के आसपास लोगों ने किया महसूस

अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना में लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया है. हालांकि इसका केंद्र काठमांडू बताया जा रहा. कांठमांडू से करीब 150 किमी दूर जमीन के 10 किमी नीचे हलचल होने की सूचना है. भूकंप की तीव्रता 6 आंकी गयी है. मुंगेर में भी भूकंप के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये.

भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत

सुपौल-भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत,पीपरा थाना के विशनपुर की घटना, स्कोर्पियो की टक्कर से बाइक सवार 3 की मौत

जेएनएल कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई होगी शुरू

खगौल. जगत नारायण लाल कॉलेज में नये सत्र से बीकॉम (स्ववित्तपोषित) की पढ़ाई शुरू होगी. कॉलेज की प्राचार्या प्रो मधु प्रभा सिंह ने बताया कि कॉलेज में वर्तमान सत्र से बीकॉम स्व वित्तपोषित पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिए पाटलिपुत्र विवि का अनुमति पत्र प्राप्त हो चुका है. बीकॉम में नामांकन के लिए कॉलेज को 60 सीट उपलब्ध करायी गयी है. बीकॉम (ऑनर्स) स्ववित्तपोषित कार्यक्रम में नामांकन के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं कॉलेज के बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2022 है.

जेल प्रशासन को नोटिस जारी

मधुबनी जेल में दर्जनभर किशोर बंद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने जताई नाराजगी, जेल प्रशासन को नोटिस जारी कर अभिभावकों से आवेदन मांगने का निर्देश दिया.

बिहार में मिले 266 नये कोरोना मरीज, पटना जिले में मिले 84 नये मामले

पटना. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 266 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. पटना जिले में 38 इलाकों से कुल 84 नये मामले सामने आये हैं. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि कोरोना की रफ्तार आने वाले एक सप्ताह के अंदर और कम हो जायेगी. क्योंकि पॉजिटिव मरीजों के साथ-साथ ठीक होने की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. 24 घंटे में कुल 50 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 483 हो गयी है. हालांकि अच्छी बात यह है कि कोरोना से रिकवरी मरीजों का प्रतिशत 98.36 चल रहा है. यानी कोविड से ठीक होने के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version