34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Breaking News Live: राजीव नगर में धारा 144 लागू, एक साथ पांच लोगों से अधिक एकत्रित होने पर रोक

Bihar Breaking News Live: पटना के राजीव नगर थाना के अंतर्गत नेपाली नगर में पहुंची प्रशासन की टीम ने नगर वासियों पर किया लाठीचार्ज. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

राजीव नगर में धारा 144 लागू

प्रशासन ने राजीव नगर में धारा 144 लागू कर दिया है. एक साथ पांच लोगों से अधिक एकत्रित होने पर रोक लगा दी गयी है.

जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, नौ घायल

सीवान. नगर थाना क्षेत्र के मखदुम सराय मौली के बताएं में जमीन के लिए दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें एक पक्ष के नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. वहीं घायलों की पहचान अमित कुमार, बाबूराम यादव, धन्ना देवी, प्रमिला देवी, अमन कुमार, जय प्रकाश यादव, अभिषेक कुमार, अजीत कुमार व महंथ चौधरी के रूप में कि गयी.

राज्य में कोरोना के नये 218 संक्रमित पाये गये

पटना. राज्य के 30 जिलों में कोरोना के नये 218 संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस 1094 हो गये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से करीब 238 लोग ठीक हुए हैं. राज्य में रिकवरी दर 98.398 फीसदी है. सबसे अधिक पटना जिऐ में 60 मरीज मिले. भागलपुर में 31, बांका में 19, गया 11 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा बक्सर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, कैमूर, लखीसराय, नवादा, शेखपुरा और शिवहर जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला .

लालू यादव जख्मी, दाहिने कंधे में लगी चोट

लालू प्रसाद यादव सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान लड़खड़ाकर गिर पड़े. जिससे दाहिने कंधे में चोट लगी है. शहर के एक निजी अस्पताल में उनकी एमआरआइ करायी गयी. जिसमें आंशिक चोट बतायी गयी है. अब वह सामान्य हैं.

ट्रेन से कटकर अधेड़ की हुई मौत

भटनी-छपरा रेलखंड के तितरा बंगरा के नवलपुर के समीप रविवार की दोपहर ट्रेन से कटकर एक 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर मैरवा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है. शव पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी पहचान नहीं हो पाया.

ट्रोली बैग में छिपाकर रखा था 11 बोतल शराब

मुजफ्फरपुर सदर पुलिस ने शनिवार की देर शाम में भगवानपुर गोलंबर के समीप छापेमारी कर शराब की डिलीवरी करने पहुंचे धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से मिले ट्रॉली बैग से पुलिस ने 11 बोतल विदेशी शराब जब्त की है. दारोगा मनोहर कुमार के बयान पर वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के भठंडी निवासी गौरव कुमार के रूप में हुई है.

भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी और बमबाजी

हाजीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. भूमि विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी और बमबाजी की सूचना है. इस दौरान कई लोग जख्मी हो गये है. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के सुभई गांव की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

वज्रपात से एक व्यक्ति सहित छह मवेशी घायल

सुगौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर नयकाटोला गांव में रविवार की दोपहर बाद हुए वज्रपात में एक व्यक्ति सहित छह मवेशी घायल हो गये. घायल नयकाटोला निवासी 45 वर्षीय सैफुल्लाह मियां बताया जाता है. बताया जाता है कि सैफुल्लाह धान रोपाई कर रहे थे. अचानक तेज हवा के साथ बारिश आरंभ हुई. भींगने से बचने के लिए पांच लोग एक पेड़ के नीचे छिप गए. इस क्रम में हुए वज्रपात से वे घायल हो गए. वहीं मौके पर खड़े छः बकरी भी झुलस गई.

शादी में वीडियोग्राफी कर रहे युवक को करेंट लगने से मौत

पटना के बखरी में रविवार को करेंट लगने से एक युवक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के कामास्थान की है. जानकारी के मुताबिक नगर के वार्ड 20 निवासी उमेश साह के 20 पुत्र वर्षीय पुत्र पंकज कुमार कामास्थान में बीडीओ यादव के पुत्री के शादी में विडियोग्राफी करने के लिए गया था. जहां करेंट लगने से युवक नीचे गिर पड़ा. आनन-फानन में लोगों ने इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

चार सवारी ट्रेनों को किया गया रद्द

रक्सौल. रक्सौल-नरकटियागंज डेमू ट्रेन में आग लगने के बाद रेलवे ने चार सवारी ट्रेनों को रद‍्द कर दिया है. जिसमें 05542 नरकटियागंज-रक्सौल सवारी गाड़ी, 05213 रक्सौल से सीतामढ़ी सवारी गाड़ी, 05214 सीतामढ़ी से रक्सौल सवारी गाड़ी व 05209 रक्सौल से नरकटियागंज डेमू भाया रामगढ़वा शामिल है. पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के प्रवक्ता सीनियर डीसीएम सी एस प्रसाद ने बताया कि यह सभी ट्रेनें एक ही लिंक रैक से चलती थी. जिसके बाद एक ट्रेन कैंसल होने से उक्त सभी ट्रेन रद‍्द की गयी है.

शराब के साथ एक धराया

मुजफ्फरपुर के मानपुर पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान बीरंची कॉलोनी से 2 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. इस दौरान शराब के साथ गिरफ्तार रंजीत विश्वास को जेल भेजा गया है.

लखीसराय में लापता युवक का मिला शव

लखीसराय में लापता युवक का शव मिला है. शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

गंगा में नहाने के दौरान डूबा युवक

बाढ़- गंगा में नहाने के दौरान डूबा युवक. स्थानीय लोगों द्वारा खोजबीन जारी. उमानाथ गंगा घाट की घटना.

वार्ड सदस्य गिरफ्तार

बेगूसराय- नल जल योजना में गड़बड़ी के आरोप में वार्ड सदस्य गिरफ्तार, तेघरा थाना की पुलिस ने चिल्हाया गांव से गिरफ्तार, तेघरा बीडीओ के लिखित आवेदन पर कार्रवाई

जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत

बेगूसराय- ई रिक्शा और बाइक में टक्कर, हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत, नगर थाना के हेमरा चौक पर हुआ था हादसा.

ठनका गिरने से एक की मौत

गोपालगंज में आकाशीय बिजली का कहर एक महिला की मौत और पांच लोग गंभीर नगर थाना, उचकागांव, गोपालपुर में हादसा

2 दिनों से लापता बच्चे का खेत में मिला शव

बेगूसराय- 2 दिनों से लापता बच्चे का खेत में मिला शव, नावकोठी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव की घटना‌‌, पलिस मामले की जांच में जुटी

बुलडोजर से अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन

राजीव नगर में मकान तोड़ने के लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता भी बुलाया गया है. सैकड़ों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में प्रशासन की टीम बुलडोजर से अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन ले रही है. डीसीएलआर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

डीएमयू ट्रेन के इंजन में लगी आग 

चंदौली स्थित भेलवा रेलवे स्टेशन के पास आज एक डीएमयू ट्रेन के इंजन में आग लग गई. ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज जा रही थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं, इंजन से आग नहीं फैली। अग्निशमन अभियान चल रहे हैं

मुंगेर में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस कार्रवाई

मुंगेर में एक बार फिर शराब माफिया के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में देसी शराब को नष्ट करने के साथ ही भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया.

बेगूसराय में मिला बच्चे का शव 

बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव में 2 दिनों से लापता बच्चे का शव मिला है. खेत में शव मिलने के बाद अब पलिस मामले की जांच में जुट गई है.

राजीव नगर में फायरिंग  

राजीव नगर में मकान तोड़ने का विरोध कर रहे लोगों ने जमकर बवाल किया. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की है. नेपाली नगर में भी पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा है. मौके पर तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है.

पटना में 70 मकान ध्वस्त करने के लिए पहुंची 14 जेसीबी

पटना के राजीव नगर थाना के अंतर्गत नेपाली नगर इलाके में प्रशासन 70 मकानों को ध्वस्त करने में जुट गई है. प्रशासन के मुताब‍िक ये सभी घर बिहार राज्‍य हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्‍जा कर बनाए गए हैं. इन घरों को तोड़ने के लिए प्रशासन की टीम रविवार को पौ फटते ही करीब 14 बुलडोजर लेकर पहुंची.

मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

निगरानी के विशेष जज मनीष द्विवेदी की अदालत ने काॅपी व इ-बुक खरीद में करोड़ों के गबन के मामले में मगध विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर डॉ राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ गिरफ्तारी का गैरजमानतीय वारंट शनिवार को जारी कर दिया है. निगरानी के विशेष लोक अभियोजक आनंदी सिंह ने बताया कि डॉ राजेंद्र प्रसाद का अग्रिम आवेदन उच्च न्यायालय द्वारा खारिज हाेने के बाद गैर जमानतीय वारंट जारी हुआ है.

पांच दिनों में मिले करोना के 523 मरीज

पटना जिले में कोरोना फिर तेजी से पांव पसराने लगा है. बीते पांच दिनों मे पटना जिले में कोरोना के कुल 523 नये मरीज मिल चुके हैं. जिले में शनिवार को 18 किशोर व दो चिकित्सकों समेत 104 केस मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 704 पहुंच गया है. एक सप्ताह के अंदर चौथी बार संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार पहुंचा है. वहीं जानकारों के मुताबिक बिहार में कोरोना की चौथी लहर ने दस्तक दे दी है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें