Bihar Breaking News : बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
मधुबनी में लौकही थाना क्षेत्र के झौरी में तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से एक बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर उतर कर किया हंगामा.
बिहिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर विभिन्न मामलों में फरार चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मारपीट मामले में एक वर्ष से फरार महुआंव गांव निवासी चंद्रमा यादव व जगदम यादव को तथा एससी-एसटी एक्ट मामले में फरार भड़सरा निवासी छोटू शर्मा को और पूर्व के शराब बरामदगी मामले में फरार बिहिया नगर के धूस निवासी शंकर मुसहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
अररिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दिनदहाड़े 37 लाख रुपये की लूट हुई है. 4 से 5 हथियारबंद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. बता दें कि बैंक खुलते ही चार से पांच अपराधियों ने धावा बोलते है और बैंक कर्मी को बंधक बनाकर 37 लाख रुपये लूट कर फरार हो जाते है.
फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना के अलावलपुर बधार में 22 साल की युवती का सिर कटा शव मिला है. पुलिस ने लोगों की सूचना पर शव को बरामद किया है. सिर नहीं रहने के कारण युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी. वहीं युवती की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर जुटे सैकड़ों लोगों की भीड़ में से किसी ने युवती की पहचान नहीं की.
पटना. पटना जू में बाघिन संगीता ने चार शावकों को जन्म दिया है. यह बच्चे नर बाघ नकुल से मेटिंग के बाद हुए हैं. संगीता से जन्मे चारों बच्चों पर डॉक्टरों की टीम निगरानी रख रही है. उसे किसी तरह से असहजता महसूस न हो, इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की जरिये निगरानी की जा रही है.
रोहतास. बरात जाने के क्रम में अल्टो व एक सफारी गाड़ी से भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें उपचार के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. घटना के पश्चात मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
पटना. पटना के एमपी-एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी आदिदेव की अदालत द्वारा मोकामा विधायक अनंत सिंह व बंटू सिंह के खिलाफ दो मामलों में आरोप का गठन किया. उक्त मामला एस के पूरी थाना कांड संख्या 301/14 और 404/13 से संबंधित है. उक्त मामलों में रंगदारी का आरोप है और भादवि की धाराएं 386,504 व 448 में दर्ज है.
औरंगाबाद. मदनपुर प्रखंड में चार और लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़ कर 21 हो गयी है. तीन शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, जबकि एक मृतक का परिजनों ने दाह-संस्कार कर दिया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मदनपुर प्रखंड के नोनियाडीह गांव निवासी रामभज्जू रिकियासन, खिरियावां गांव निवासी सुरेश पासवान के पुत्र अशोक पासवान, बेरी टेले भुइंया बिगहा गांव निवासी शिव रविदास के पुत्र श्यामजी रविदास और बेरी टोले चौधरी बिगहा निवासी नन्हक चौधरी की मौत हुई है.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए