Bihar Breaking News LIVE: बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर में कुलपति पद पर नियुक्ति के लिए आये सभी आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है. इस संदर्भ में राज्यपाल के प्रधान सचिव रोबर्ट एल चोंग्थू ने अधिसूचना जारी की है. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
पटना. बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर में कुलपति पद पर नियुक्ति के लिए आये सभी आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है. इस संदर्भ में राज्यपाल के प्रधान सचिव रोबर्ट एल चोंग्थू ने अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में कहा गया है कि यह आवेदन अनिवार्य कारणों से यह आवेदन निरस्त किये गये हैं. उल्लेखनीय है कि बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कुलपति पद के लिए 14 जुलाई 2021 को विज्ञापन जारी किया गया था.
बाढ़. अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र के दरबे गांव में 20 वर्षीय युवक को शाम करीब बजे के आसपास बदमाशों ने गोली मार दी. गोली युवक के बाएं बांह में लगी है. आनन-फानन में पुलिस युवक को इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ले गया जहां ज्यादा ब्लडिंग हो जाने के चलते युवक को पटना भेज दिया गया. घायल कुबेर कुमार उर्फ चमचम ने बताया कि गांव के ही घंटु सिंह से विवाद चल रहा था इसको लेकर गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया है. भदौर थाना के दारोगा राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. प्रथम दृष्टया आपसी विवाद का मामला लग रहा है. वहीं अपराधी की धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गयी है.
भोजपुर सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई के लिए सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उन्होंने मदद मांगी है. खेसारी लाल यादव इन दिनों एक यूट्यूबर से काफी परेशान है. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी लिखकर सीएम नीतीश कुमार, मंत्री संजय झा और बिहार पुलिस से मदद की गुहार लगायी है. खेसारी लाल यादव यह भी कहा है कि अगर सरकार और बिहार पुलिस 24 घंटे के अंदर एक्शन नहीं लेती है तो मुझे अपने फैन्स का सहारा लूंगा.
बिहार के दरभंगा में इफ्तार पार्टी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. दरभंगा में ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी कैपस में नमाज के साथ इफ्तार रखी गयी थी. इस बाता की जानकारी जैसे ही ABVP के कार्यकर्ताओं को हुई उन्होंने ने इसका विरोध शुरू कर दिया. ABVP के कार्यकर्ताओं का हंगामा देखकर विश्वविद्यालय प्रसाशन अलर्ट हो गया. इसके बाद ABVP कार्यकर्ताओं ने कुलपति और कुलसचिव के खिलाफ में सद्बुद्धि महायज्ञ किया.
बिहार का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. आसमान में बादल और कहीं कहीं बारिश हो रही है. उमस और तेज धूप से बेहाल बिहार के लोगों खासकर बच्चों राहत की सांस ली है. मौसम विभाग ने बिहार में 72 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कई इलाकों में आंधी-गरज के साथ बारिश की संभावना प्रकट की है.