29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Breaking News LIVE: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, अब तक 70 FIR और 325 गिरफ्तारी

Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

अब तक 70 एफआइआर और 325 गिरफ्तारी

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव का निर्देश, उपद्रवियों से सख्ती से निबटें, उपद्रवियों की पहचान करें. अब तक 70 एफआइआर और 325 गिरफ्तारी

बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा सस्पेंड

नवादा के नारदीगंज के बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा को सस्पेंड किया गया है। बड़े अफसरों का आदेश नहीं मानने, सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में रुचि नहीं लेने और जिला प्रशासन की छवि धूमिल करने के आरोप में किया गया सस्पेंड।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार में जारी उपद्रव को लेकर मांगी रिपोर्ट

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट किया तलब. बिहार में जारी उपद्रव को लेकर मांगी रिपोर्ट1

सासाराम में सामान्य हुआ रेल परिचालन

सासाराम में सामान्य हुआ रेल परिचालन, तीन घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा गया- डीडीयू मुगलसराय रेलखंड पर रेल परिचालन, उपद्रव के कारण रोकी गई थी रेल सेवाएं.

अभी तक रेलवे में 164 ट्रेनों को किया कैंसिल

अग्निपथ स्कीम के विरोध का रेलवे पर असर. अभी तक रेलवे में 164 ट्रेनों को किया कैंसिल. 64 शॉर्ट टर्मिनेंट और 12 के टाइम में बदलाव.

बिहार STF की बंगाल में की बड़ी कार्रवाई

बिहार STF ने पश्चिम बंगाल में की बड़ी कार्रवाई. उदय सम्राट और प्रिया मिश्रा को किया गिरफ्तार. धोखाधड़ी के मामले में पटना ला रही है पुलिस.

सिहो स्टेशन पर ट्रेन में लगाई आग

मुज़फ़्फ़रपुर के सिहो स्टेशन पर ट्रेन में लगाई आग. मालगाड़ी का पिछला हिस्सा गार्ड रूम जला.

बिहार के तीन जिलों में येलो अलर्ट जारी

बिहार के तीन जिलों में येलो अलर्ट जारी गया, कैमूर और रोहतास जिले में अलर्ट मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश का अलर्ट चंद घंटों में बदलेगा मौसम का मिजाज.

टोल प्लाजा को किया आग के हवाले

सासाराम में टोल प्लाजा को किया आग के हवाले सेना अभ्यर्थियों के हंगामे ने उपद्रव का रूप लिया

सोना - चांदी दुकान में लूटपाट

वैशाली सदर थाना के वासुदेवपुर चपता गाँव मे सोना - चांदी दुकान में लूटपाट, कैश और सोना के साथ साथ डेढ़ किलो चांदी लेकर लुटेरे फरार, दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने बोला था धावा.

बीजेपी युवा मोर्चा के नेता के घर पर हमला

समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी युवा मोर्चा के नेता के घर पर किया हमला.

बीजेपी कार्यालय में किया तोड़फोड़

बगहा में बीजेपी कार्यालय पहुंचे प्रदर्शन कर रहे छात्र. बीजेपी कार्यालय में किया तोड़फोड़, हवा में उड़ाए कागजात.

उपद्रव को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय हुआ सख्त

उपद्रव को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय हुआ सख्त. सूबे में अब तक 2 दर्जन से ज्यादा मामले हुए दर्ज. हंगामा और उत्पात के मद्देनजर विशेष बल तैनात. चार दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द और कई ट्रेनें डायवर्ट. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने दी जानकारी.

संजय जायसवाल के घर की सुरक्षा बढ़ायी गयी

बेतिया में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई. अग्निपथ योजना को लेकर विरोध कर रहे उपद्रवियों ने घर पर किया था हमला.

पूर्णिया में बारिश के बीच प्रदर्शन, सड़कों पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार

पूर्णिया में बारिश के बीच अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहा है प्रदर्शन सड़कों पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार.

नालंदा में उपद्रवियों ने ट्रेन की तीन बोगियों को फूंका

नालंदा में अग्निपथ स्कीम को लेकर भारी बवाल है. इस दौरान उपद्रवियों ने ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगा दी है. हटिया- इस्लामपुर ट्रेन को फूंक दिया है.

जलायी गयी ट्रेन के यात्री की लखीसराय में मौत

लखीसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है. जलायी गयी ट्रेन के यात्री की लखीसराय में मौत हो गयी है. इसकी पुष्टी एसडीओ ने की है.

पालीगंज थाने पर उग्र युवाओं ने किया पथराव, पुलिस ने की फायरिंग

पालीगंज थाने पर उग्र युवाओं ने पथराव करना शुरू कर दिया. तनावपूर्ण स्थिति होने के कारण पुलिस को फायरिंग करना पड़ा. इस दौरान दो पुलिस वाहन और एक बस में युवाओं ने आग लगा दी है. उपद्रव के दौरान कई महिला पुलिस कर्मी घायल हो गयी है. इस दौरान पुलिस ने दर्जनों उपद्रवियों को किया गिरफ्तार है.

नीतीश कैबिनेट में 17 एजेंडों पर लगी मुहर, तीन स्थानों पर बनेगा 5 सितारा होटल

पटना. नीतीश कैबिनेट में 17 एजेंडों पर मुहर लग गयी. स्टार्टअप नीति 2022 को कैबिनेट ने अनुमोदन किया. पर्यटकों की सुविधा के लिए 5 सितारा होटल का निर्माण किया जाएगा. बिहार में तीन स्थानों पर 5 सितारा होटल बनेगा. इसके साथ ही मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेजों का संबद्धता का विस्तार भी किया जाएगा.

दानापुर मंडल ने 55 पैसेंजर को किया कैंसिल, 100 से ज्यादा ट्रेनों को मार्ग बदला

बिहार में बवाल का असर ट्रेनों पर पड़ा है. दानापुर मंडल ने 55 पैसेंजर को कैंसिल कर दिया है. इसके साथ ही 100 से ज्यादा ट्रेनों को मार्ग बदल दिया है. अगर आप यात्रा करने के लिए घर से निकल रहे है तो ट्रेन को ऑनलाइन चेक जरूर कर लें.

दानापुर रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने जमकर की तोड़-फोड़

दानापुर रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने जमकर तोड़-फोड़ की है. RPF चेक पोस्ट पर उपद्रवियों ने उग्र प्रदर्शन किया. एक दर्जन से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी है.

मानदेय के लिए सफाई कर्मियों ने ठप किया काम

दानापुर. दो माह से मानदेय का भुगतान नहीं करने का आरोप लगते हुए एजेंसी के दैनिक सफाई कर्मियों ने गुरुवार से छावनी परिषद के सात वार्डों में सफाई कार्य ठप कर दिया है. दैनिक सफाई कर्मियों ने बताया कि अप्रैल व मई माह का मानदेय अभी तक भुगतान नहीं किया गया है.

गोनपुरा में विवाहिता की हत्या, पति हुआ गिरफ्तार

पटना के गोनपुरा गांव में किराये के मकान में रह रही एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला. पुलिस ने मृतका के पति को हत्या के शक में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मृतका के मायके वालों के नालंदा से आने का भी इंतजार है. पुलिस का कहना है कि महिला ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर फंदे से लटका दिया गया है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा.

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल

पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के धर्मशाला के पास बीते देर रात ट्रक से कुचलकर रिकाबगंज मुहल्ला निवासी अभिषेक कुमार की मौत हो गई. जबकि पवन चौधरी जख्मी हो गया. दोनों बाइक से सबलपुर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर एनएच पर हंगामा किया.

24 से 30 जून तक विस के आसपास धारा 144

पटना. बिहार विधानसभा का सत्र 24 जून से आरंभ हो रहा है, यह 30 जून तक चलेगा. इसको देखते हुए इस अवधि में विधानमंडल परिसर और इसके आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू रहेगी. इसको लेकर पटना सदर एसडीओ ने आदेश जारी किया है. यह आदेश 24 जून से 30 जून तक सुबह 8.30 बजे से लेकर विधानसभा सत्र समाप्त होने तक लागू रहेगा.

पटना में जाप कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

पटना में अग्निपथ योजना के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने डाकबंगला चौराह पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इस योजना को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से कर रहे है.

चोरी के 355 मोबाइल बरामद

पटना. रेल पुलिस ने रेल जिला पटना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी हुए 355 मोबाइल बरामद कर लिया. इस मामले में सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. जीआरपी पटना ने चोरी हुए 66 मोबाइल बरामद किया है. रेल डीएसपी मुख्यालय सुशांत कुमार चंचल व रेल डीएसपी पूर्वी फिरोज आलम, जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने पटना जंक्शन पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी.

22 तक बकाया शुल्क जमा करने का आदेश

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2022 के लिए पंजीयन व परीक्षा आ‌वेदन मद में बकाया राशि जमा करने का समय बढ़ा दिया है. बोर्ड ने कहा है कि अब तक शुल्क जमा नहीं करने वाले विद्यालय 22 जून तक शुल्क जमा करा दें. इससे पहले बकाया शुल्क 15 जून तक जमा करना था, लेकिन अभी भी राज्य के विभिन्न जिलों के स्कूलों ने अब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है. बकाया राशि जमा करने के बाद ही स्कूलों को मार्क्सशीट व अन्य कागजात बोर्ड द्वारा दिया जायेगा.

नगर निगम बाेर्ड की बैठक आज

पटना. पटना नगर निगम की निगम बोर्ड की 26वीं साधारण बैठक शुक्रवार को होगी. मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में बांकीपुर अंचल सभागार में होनेवाली बैठक में 16 एजेंडों पर निर्णय लिया जाना है. निगम बोर्ड की यह अंतिम बैठक होगी.

बेगूसराय में बीएमपी जवान को टैंक लॉरी ने कुचला, मौके पर ही मौत

बेगूसराय में बीएमपी जवान को टैंक लॉरी ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. यह घटना साहेबपुर कमाल थाना के कल्याणपुर के पास की है. मृतक जवान साहेबपुर कमाल थाना में था कार्यरत था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें