27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Breaking News LIVE: नूपुर शर्मा की और बढ़ीं मुश्किलें, पटना में भी दर्ज हुआ केस

Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत

पटना के बाढ़ में तालाब में डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत, पंडारक थाना के बिहारी बीघा गांव का रहने वाला था सोनू कुमार

नूपुर शर्मा की और बढ़ीं मुश्किलें, पटना में भी दर्ज हुआ केस

एक धर्म विशेष पर टिप्पणी को लेकर भाजपा से सस्पेंड की गईं नूपुर शर्मा की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है. एक धर्म विशेष के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा के खिलाफ पटना में भी केस दर्ज किया गया है.

आग बुझाने आई जेसीबी भी आग के चपेट में आयी

पूर्णिया. ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा बाइक सवार की मौके पर हुई मौत. नाराज लोगों ने ट्रक में लगाई आग. आग बुझाने आई जेसीबी भी आग के चपेट में आई.

मधुबनी में एसएसबी के जवान की मौत

मधुबनी में एसएसबी के जवान की मौत. हरलाखी के पिपरौन कैंप में करंट से मौत.

बीजेपी नेता ने पत्नी संग की खुदकुशी

मुंगेर- बीजेपी नेता ने पत्नी संग की खुदकुशी. कोतवाली इलाके में गोली मारकर की खुदकुशी. BJP ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष थे अरुण यादव.

सुशील कुमार मोदी ने की उपद्रव की निंदा

भाजपा नेता व सांसद सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को हुए उपद्रव की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि छपरा के भाजपा विधायक डाक्टर सीएन गुप्ता के घर पर हमला, वारसलीगंज की विधायक अरुणा देवी की गाड़ी को निशाना बनाने, नवादा के भाजपा कार्यालय में आगजनी और मधुबनी कार्यालय में तोड़फोड़ की घटनाओं की कड़ी निंदा करता हूं.

इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही का तबादला 

बिहार में 1171 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला. इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक हुए इधर से उधर. राज्य पुलिस मुख्यालय के आदेश पर हुआ तबादला. 1 सप्ताह के अंदर नए जिलों में योगदान के आदेश.

पारिवारिक कलह से तंग आकर जहर खाया

मधुबनी- बाबूबरही के राजौरा गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने 3 साल के बेटे के साथ जहर का किया सेवन, बच्चे की मौत और महिला की हालत गंभीर, सदर हॉस्पिटल में इलाज जारी

शायद योजना नहीं समझ पाये नौजवान, बोले तारकिशोर

अग्निपथ के विरोध पर बोले तारकिशोर प्रसाद. अग्निवीर योजना को शायद सही तरीके से नौजवान समझ नहीं पाए हैं, या कहीं न कहीं कोई भ्रम की स्थिति है, जिस कारण से समस्याएं उत्पन्न हो रही है, लेकिन धीरे-धीरे ये भ्रम दूर होगा. युवा जीवन में सेवा का अवसर आए इसके लिए केंद्र व राज्य सरकारें गंभीर है.

अग्निपथ पर जदयू ने उठाया सवाल, पुनर्विचार की मांग

जदयू ने सेना में भर्ती की नयी योजना अग्निपथ पर सवाल उठाया है. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि सरकार इसपर पुनर्विचार करे, वहीं जदयू के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि सरकार को छात्रों से बात करनी चाहिए.

सासाराम स्टेशन पर होगा ठहराव

20 जून से गाड़ी संख्या 12371/12372 हावड़ा- बीकानेर- हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का सासाराम स्टेशन पर होगा ठहराव.

सीएम नीतीश के फैसले पर RJD की निगाहें

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल. आरजेडी प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी का बयान 'सीएम नीतीश के फैसले पर RJD की निगाहें'. 'इस मुद्दे पर सभी विरोधी दल कर रहे हैं बैठक'. 'एनडीए जल्द करे उम्मीदवार की घोषणा'.

आजीवन कारावास

शिवहर- टावर विवाद में तलवार से हत्या करने के मामले में अभियुक्त को आजीवन कारावास, पीपराही थाना क्षेत्र के वैरिया गांव का था मामला.

बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी. पटना, सारण, सीतामढ़ी, वैशाली, आरा में अलर्ट मेघ गर्जन, वज्रपात, आंधी और बारिश का अलर्ट.

छात्रों के आन्दोलन को देखते हुए रेलने ने 22 से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द

छात्रों के आन्दोलन को देखते हुए रेलने ने 22 से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द.. रेलयात्रियों की बढी परेशानी. बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन. पूर्व मध्य रेलवे ने 22 ट्रेनों को किया कैंसिल. आधे दर्जन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेंट.

आज से नया गैस कनेक्शन हुआ महंगा

नये गैस कनेक्शन लेने पर उपभोक्ता को अब ज्यादा कीमत चुकानी होगी. सार्वजनिक तेल कंपनियों (इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने एलपीजी सिलिंडर और रेगुलेटर की सिक्युरिटी राशि बढ़ा दी है. तेल कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, घरेलू गैस कनेक्शन पर 14.2 किलो के सिलिंडर के लिए 1450 रुपये के बदले अब 2200 रुपये का भुगतान करना होगा. इसी तरह पांच किलो के सिलिंडर के लिए 800 रुपये के बदले 1150 रुपये देने होंगे.

धमकी मामले में पूर्व सांसद आनंद मोहन पर आरोप तय

पटना. एमपी-एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी आदिदेव की अदालत ने मारपीट व धमकी देने के एक मामले में पूर्व सांसद आनंद मोहन के खिलाफ आरोप का गठन किया. मामले में अगली सुनवाई के लिए पांच जुलाई की तारीख सुनिश्चित की गयी है. उक्त मामला पाटलिपुत्र थाना कांड संख्या 84/07 से संबंधित है, जिसमें मामले के सूचक ने यह आरोप लगाया है कि दो मई, 2007 को जब आनंद मोहन से एक पार्टी में मुलाकात हुई थी.

सीएम नीतीश कुमार ने किया उन्मुखी कार्यक्रम का उद्घाटन

पटना में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखी कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य सचिवालय के सभा कक्ष में आयोजित की गयी. इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और सम्राट चौधरी मौजूद थे.

लखीसराय में हार्डकोर नक्सली राजकुमार कोड़ा गिरफ्तार

लखीसराय में हार्डकोर नक्सली राजकुमार कोड़ा को एसटीएफ की टीम ने सतघरबा गांव से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, अमरासनी कोल पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का मुख्य आरोपी है. कई कांडों में नक्सली राजकुमार कोड़ा वांछित था.

शादी समारोह के दौरान चली गोली, एक महिला की मौत

फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के नरपतगंज प्रखंड के बीबीगंज वार्ड संख्या 08 में एक शादी समारोह के दौरान बुधवार की देर रात गोली चलने से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. गंभीर रूप से घायलों में एक पुरुष सहित दो महिला शामिल है. इन घायलों को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सहरसा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन आज से

पटना. यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को लेकर उनकी सुविधा के लिए गुरुवार को सहरसा से अमृतसर के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन सहरसा से मानसी, बेगूसराय, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, गोरखपुर, अंबाला कैंट के रास्ते अमृतसर जायेगी. इसकी जानकारी पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.

आज से कॉलेजों में भरे ऑफलाइन फॉर्म

पटना. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन पार्ट वन और पार्ट टू परीक्षा फॉर्म ऑफलाइन भरने की तिथि जारी कर दी है. अब स्टूडेंट्स परीक्षा फॉर्म 16 से 18 जून तक अपने-अपने कॉलेजों में ऑफलाइन मोड में दो प्रति में भरेंगे. फॉर्म को जांच कर एक प्रति यूनिवर्सिटी को उपलब्ध करायेंगे. कॉलेज अपने पोर्टल पर स्वीकृत परीक्षा फॉर्म को ऑनलाइन मोड में जमा करेंगे.

बिहार में अग्निपथ स्कीम पर बवाल

अग्निपथ स्कीम पर युवा काफी नाराज दिख रहे है. आज बिहार के जहानाबाद और बक्सर में छात्रों ने बवाल किया है. जहानाबाद में छात्रों ने सड़क जाम कर आगजनी की है. इससे पहले बक्सर, मुजफ्फरपुर, गया में भी विरोध हुआ था.

गर्मी की छुट्टी के बाद खुले स्कूल, पांच से सात फीसदी ही रही उपस्थिति

पटना. गर्मी की छुट्टी के बाद बुधवार को स्कूल तो खुले, लेकिन अधिकतर बच्चे नहीं आये. शिक्षकों ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाये हैं. पटना जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार पहले दिन पांच से सात प्रतिशत बच्चे ही स्कूलों पहुंचे हैं. पहले दिन स्कूलों में उपस्थिति काफी कम रही है. ऊमस भरी गर्मी और लू जैसी स्थिति को देखते हुए अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा. गर्मी के कारण दो दिन पहले ही स्कूल का समय भी बदला गया था.

पटना में जल्द ही लोगों को घर पर ही मिल सकेगी सीएनजी

पटना में जल्द ही लोगों को अपने घर पर ही सीएनजी मिल सकेगी. इसके लिए यहां मोबाइल सीएनजी स्टेशन की स्थापना की जायेगी. इस सेवा की शुरुआत से ग्राहकों को सीएनजी के लिए घंटों लाइनों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस योजना पर गेल इंडिया की आरएंडी टीम काम कर रही है. सूत्रों के अनुसार मोबाइल सीएनजी स्टेशनों की सहायता से घर पर सीएनजी पहुंचाया जायेगा. यह सेवा 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें