Bihar Breaking News: सीवान में पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला है. युवक ने फेसबुक पर लाइव होकर पुलिस से बचाने की गुहार लगायी थी. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
बांका के चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलजोरी पंचायत के बियाही गांव में बरात आये दो युवकों को अगवा कर गला रेत दिया गया. इसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे ने मौके से लहूलुहान हालत में ही भाग कर अपनी जान बचायी.
गोपालगंज के महम्मदपुर थान क्षेत्र के मंगोलपुर गांव में पौधा में पानी डालने से मना करने पर छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई पर फरसा से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद घायल का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गयी है.
मोकामा. मरांची थाना क्षेत्र के त्यागी बाबा घाट पर 19 वर्षीय सौरभ कुमार की डूबकर जान चली गयी. यह हादसा बुधवार को हुआ. साथियों के साथ युवक गंगा स्नान के लिए गया था. स्नान के दौरान वह काफी गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. एसडीआरएफ टीम ने शव को खोज कर बाहर निकला. पुलिस ने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों का कहना है कि गंगा में गहरा पानी है. सेतु निर्माण कार्य को लेकर गंगा घाट खतरनाक हो गया है. मृत युवक मरांची गांव का निवासी था.
मुजफ्फरपुर जिले में एइएस से पीड़ित होने वाले बच्चों का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है. बुधवार को एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में भर्ती एक और बच्चे में एइएस की पुष्टि हुई है. पीड़ित बच्चा जिले के कुढ़नी प्रखंड के सुमेरा का बताया गया है. इसके अलावा चमकी बुखार के दो नये मरीज भर्ती हुए हैं. उपाधीक्षक सह शिशु विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि कुढ़नी के सुमेरा निवासी अशरफ के सात साल के पुत्र मो मिशबुल में एइएस की पुष्टि हुई है. इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गयी है. पीड़ित बच्चे में हाइपोग्लाइसीमिया की पुष्टि की गयी है. वहीं चमकी बुखार के जो दो बच्चे भर्ती हुए हैं, उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए लैब भेजा है.
पटना. गर्दनीबाग की पुलिस ने पंजाबी कॉलोनी के पास से तीन लोगों को शराब पीकर हंगामा करते हुए गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों शराब के नशे में सड़क पर हंगामा कर रहे थे, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं गांधी मैदान थाने की पुलिस अंटा घाट से छह लीटर देसी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
आरा में बुधवार की शाम आयी आंधी एवं बारिश में गिरी आकाशीय बिजली में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्ययक्ष दीपक कुमार झा ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिरकीचक गांव के समीप नासरीगंज-सकड़ी सड़क पर फुलाड़ी की तरफ से चांदी थाना के विशुनपुर गांव निवासी अपनी बाइक से घर जा रहा था. उसी समय तेज आंधी के साथ बारिश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गयी.
पटना सिटी. घर से चाय पी कर घूमने के लिए निकले 16 वर्षीय फिरदौस उर्फ कल्लू की गोली मार बदमाशों ने हत्या कर दी है. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज पीरवैश मुहल्ला में अशोक राजपथ पर होटल के समीप में बुधवार शाम की है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगलाने में लगी है. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार का कहना है कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. डीएसपी अमित शरण ने बताया कि दो बिंदु पर जांच की जा रही है.
औरंगाबाद में बुधवार की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजुराही गांव में साले की तिलक समारोह में शामिल होने आए बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी संजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है. हत्या का आरोप रामूनी देवी बीएड कॉलेज के प्रबंध निदेशक संतोष कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह पर लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पटना. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर के पास उस वक्त हड़कंप मच गयी, जब एक विक्षिप्त 22 वर्षीया युवती नग्न अवस्था में सड़क पर हंगामा करने लगी. यह देख एक बच्ची ने पत्रकार नगर थाने में इस बात की सूचना दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष ने महिला पदाधिकारी और महिला कॉन्सटेबल को मौके पर भेजा. जैसे ही पुलिसकर्मी युवती के पास गयी कि उसने महिला कांस्टेबल को दांत से काट लिया. किसी तरह महिला पुलिसकर्मियों ने उसे शांत कराया और दुकान से कपड़े खरीद उसे पहनाया गया.
सीवान-छपरा एनएच-531 पर दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौती हनुमान मंदिर के पास पत्नी की हत्या के मामले में नामजद व कोर्ट में सरेंडर करने गुजरात से आये युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. परिजनों ने हत्या करने की बात कही है. मृतक की पहचान एमएच नगर हसनपुरा थाने के अरंडा निवासी रामाशीष साह के पुत्र राजा कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. युवक व उसके परिजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगा था. सभी इस मामले में फरार चल रहे थे. हत्या से पहले युवक ने फेसबुक पर लाइव होकर बचाने की गुहार लगायी थी.
पटना के बेऊर थाना इलाके से 30 अप्रैल को लापता हुए प्रोपर्टी डीलर विक्की पासवान को अगवा कर मोतिहारी में ले जाया गया और रस्सी से गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी. खास बात यह है कि इस घटना को उसके बिजनेस पार्टनर मंतोष ने सुपारी किलरों की मदद से 40 लाख रुपये हड़पने के लिए किया. इसके साथ ही विक्की पासवान की हत्या में वे लोग भी शामिल थे, जिसे उसने अपनी गर्लफ्रेंड के पति की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी. लेकिन पासा पलट गया और विक्की पासवान को ही अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. इस बात का खुलासा पुलिस ने किया.