Bihar Breaking News LIVE: बीपीएससी पेपर लीक मामले में ईओयू ने कार्रवाई तेज कर दी है. BDO और प्रिंसिपल समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
पटना: दिल्ली से गायब हुई युवती को पुलिस ने जक्कनपुर इलाके से सकुशल बरामद कर लिया. इस युवती का लोकेशन पहले शास्त्रीनगर इलाके में मिला था. दिल्ली पुलिस उसे खोजते हुए पहले शास्त्रीनगर पहुंची, लेकिन वह वहां नहीं मिली. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर जक्कनपुर पुलिस के सहयोग से मीठापुर इलाके से बरामद कर लिया और अपने साथ ले गयी. बताया जाता है कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग कर पटना चली आयी थी. हालांकि प्रेमी नहीं मिला.
पटना हाइकोर्ट ने अदालती आदेश की अवमानना के एक मामले में पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों के खिलाफ जमानती वारंट जारी करने का निर्देश दिया है .न्यायाधीश पीबी बजनथ्री की एकलपीठ ने गौरी रानी द्वारा दायर अवमानना मामले पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया .
पटना: पाॅक्सो एक्ट के विशेष जज धनंजय कुमार मिश्रा की अदालत द्वारा मंगलवार को एक पांच वर्षीय नाबालिग के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ करने के अभियुक्त 60 वर्षीय बृजबिहारी सिंह को तीन वर्ष का कठोर कारावास व 20 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है.
मधुबन. थाना क्षेत्र के एक गांव में बदमाशों ने महिला को उसी की साड़ी गले बांध कर लटकाने के बाद मौत के घाट उतार दिया. हत्या का आरोप दोहरे हत्याकांड में फरार वार्ड नंबर तीन विसुनपुर तारा के दीपक कुमार पांडेय के अलावा उसके भाई गोलू पांडेय समेत तीन अन्य अज्ञात पर लगाया गया है.
पटना. इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान या आइजीआइसी पटना में नयी बनी बिल्डिंग में अब अगले सप्ताह से मरीजों का इलाज शुरू हो सकता है. इसको लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जो थोड़े काम बचे हैं, वे अगले चार से पांच दिनों में पूरे हो जायेंगे. पूर्व में 10 मई तक ही इसे मरीजों के लिए शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन फायर और बिजली के ऑडिट, साफ-सफाई के काम बचे होने के कारण यह हो नहीं पाया था.
मुजफ्फरपुर. धर्मशाला चौक के समीप बारिश के बाद हुए जमा पानी में बिजली का करेंट दौड़ गया. इसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं माता-पिता बाल-बाल बच गये. युवक की पहचान दरभंगा जिले के बहेरा थाने के माधोपुर जसौली निवासी रोहित कुमार के रूप में की गयी है. किसी तरह से रोहित को पानी से निकाल कर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
मुजफ्फरपुर. नगर थानाक्षेत्र के साहू रोड स्थित प्रभात सिनेमा के पास से एक युवक के साथ मारपीट कर युवक का मोबाइल छीन लिया. जख्मी युवक काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोली निवासी राजा कुमार है. घटना को लेकर उसने नगर थाने में प्राथमिकी के लिए अावेदन दिया है. नगर थानेदार ने कहा कि शिकायत मिली है. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
पटना. रेल टेल ने पीएम वाइ-फाइ एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम वाणी) योजना पर आधारित रेलटेल की पब्लिक वाइ-फाइ सेवाओं की एक्सेस के पॉयलट प्रोजेक्ट का 100 रेलवे स्टेशनों पर शुभारंभ किया. इसमें पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल सहित बिहार के आठ स्टेशन शामिल हैं. पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल के अलावा बाढ़, पुनारख, थावे, बंका घाट, गुलजारबाग व अथमल गोला स्टेशन हैं. जून 2022 के अंत तक 6102 रेलवे स्टेशनों तक इसका विस्तार होगा.
पटना. हजयात्रा की तिथि और खर्च की पूरी रकम का एलान 20 मई को होने की उम्मीद है. हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से हजयात्रा की तिथि 31 मई से 3 जुलाई तक रखी गयी है, लेकिन राज्य के यात्रियों के लिए तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. राज्य भर से इस बार कुल 2210 लोग हज यात्रा पर जायेंगे. राज्य का इस बार का कोटा 2376 रखा गया था. यात्रियों को हज यात्रा की पहली किस्त 81,000 रुपये की अग्रिम राशि 10 मई तक जमा करनी होगी. हज यात्रा की बाकी रकम के साथ ही अन्य जानकारी का जल्द ही एलान किया जायेगा. सऊदी अरब सरकार द्वारा बढ़ोतरी किये जाने से हज यात्रा का खर्च भी बढ़ने का अनुमान है.
पटना. शास्त्रीनगर थाने के पश्चिमी पटेल नगर में विवाहिता निशा पांडेय की खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने पति राजा उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया. निशा ने 22 अप्रैल को खुदकुशी कर ली थी. राजा उपाध्यय मूल रूप से पश्चिम चंपारण का रहने वाला है और पटना में पटेल नगर में अपनी पत्नी के साथ किराये का कमरा लेकर रहता था.
पटना. बीपीएससी पीटी परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल होने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने खुद एएसपी सचिवालय काम्या मिश्रा पहुंची और तैनात पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई अनजान व्यक्ति को अंदर जाने नहीं दिया जाये.
पटना . बहादुरपुर निवासी व किराना दुकानदार अखिलेश कुमार के खाते से जालसाजों ने 32 हजार रुपये की निकासी कर ली. बताया जाता है कि अखिलेश कुमार के खाते से रविवार की रात 11.52 बजे और फिर 12.07 बजे दो बार निकासी हुई. पहली निकासी में 17 हजार रुपये और दूसरी निकासी में 15 हजार रुपये खाते से निकाल लिया.
पटना. श्रीकृष्णापुरी थाने के आनंदपुरी इलाके के भवानी पैलेस अपार्टमेंट में स्थित एडीएम रमन कुमार सिन्हा के फ्लैट से चोरों ने 50 हजार नकद और करीब डेढ़ लाख के गहनों की चोरी कर ली. एडीएम सीवान में पदस्थापित हैं. उन्हें चोरी की जानकारी पड़ोसियों के माध्यम से हुई. उन लोगों ने ही ताला टूटा हुआ पाया और फिर एडीएम को फोन कर घटना की जानकारी दी.
पटना. कंकड़बाग टेंपो स्टैंड के पास स्थित एसबीआइ में पैसा जमा करने गयी एक महिला बिजनेसमैन को शातिरों ने रुपये खुदरा कराने के चक्कर में उलझाया और चालाकी से 98 हजार लेकर चंपत हो गये. महिला जब पैसे जमा करने के लिए काउंटर पर पहुंची तो पाया कि एक लाख रुपये में मात्र दो हजार की बचे हुए है.