Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
नक्सलियों द्वारा पुलिस पर हमले की तैयारी की सूचना मिली थी. औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया है कि CRPF और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जिसमें 3 वॉकी-टॉकी सेट, 1 इंटरसेप्टर, 8 मोबाइल फोन और 3579 लाइव राउंड आदि मिले हैं. 8 अभियुक्तों के खिलाफ FIR दर्ज की है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद हो गया है. आतंकवादी, उग्रवादी एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए 26 जनवरी के कार्यक्रम में सादे लिबास में पुलिसकर्मी व अधिकारी तैनात रहने वाले हैं. साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, टेम्पो स्टैण्ड, सिनेमा हॉल, प्रमुख पार्क सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. ये भी निर्देश हैं कि इससे पहले जिले के सभी थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षण और अनुमण्डल पुलिस अधिकारी कम से कम दो अभियान चलाकर असमाजिक तत्वों, वारंटियों की गिरफ्तारी करें.
बेगूसराय का कुख्यात टॉप 10 अपराधी व 50 हजार रुपये का ईनामी अपराधी कारों उर्फ करुआ को बिहार एसटीएफ ने दबोच लिया है. इस पर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी जैसे कई मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि इसे बरौनी के खगड़िया इलाके से अरेस्ट किया गया है. सिमरिया बिंद टोला, बरौनी (चकिया ओपी) खगड़िया विद्यार्थी टोला निवासी रामाशीष बिंद का पुत्र करूआ की तलाश काफी दिनों से थी. इस बात की जानकारी एसटीएफ एसओजी सी विकास कुमार ने दी. फ़िलहाल इससे पूछताछ जारी है.
पटना के सबसे वीवीआईपी इलाके मुख्यमंत्री आवास से महज 50 मीटर की दूरी पर एक सरकारी कर्मी से मोबाइल लूटकर बदमाश फरार हो गये. बदमाश इस घटना को अंजाम देने के बाद मुख्यमंत्री आवास के मुख्य दरवाजे के सामने से फरार हो गये. पीड़ित कर्मी ने इलाके के पुलिसकर्मी को घटना की जानकार दी तो पुलिसकर्मी ने कहा कि बदमाश तो फरार हो गए, आप सचिवालय थाने में शिकायत कीजिए.
पटना हाईकोर्ट ने सरकार के पैसे पर चल रहे बिहार के लगभग ढ़ाई हजार मदरसों की जांच के आदेश दिये हैं. अब इसको लेकर बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जोरदार हमला बोला है. भाजपा विधायक और विधानसभा के नेता विपक्ष ने कहा कि बिहार सरकार आंतकवादियों को पनाह देती है. यह बात मैं पहले से ही कहता आ रहा हूं. यह सरकार मदरसे के माध्यम से अनुदान राशि देती है. इसके जरिए ही आतकंवादियों को पनाह मिलता है.
बगहा में बदमाशों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना धनाहा थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम है. हत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हुआ है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमा आज बिहार के प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक एएन कॉलेज के परीक्षा भवन और ऑडिटोरियम समेत कई भवनों का उद्घाटन करेंगे. सीएम कॉलेज के संस्थापक बिहार के पूर्व सीएम सत्येंद्र नारायण सिन्हा की आदमकद प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस दौरान विभागीय मंत्री और सचिव भी मौजूद रहेंगे.
सीवान में संदिग्ध स्थिति में मृतकों के परिजनों से नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुलाकात की. मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को मृतकों के परिवारों को मुआवजा देनी चाहिए. ये लोग बेहद गरीब परिवार से आते हैं.
बिहार में लोगों को दिन में ठंड से राहत मिल रही है. वहीं शाम ढलने से लेकर सुबह नौ बजे तक ठंड का असर कायम है. मौसम विभाग की मानें तो माघ का महीना पांच फरवरी तक रहेगा. अब से 10 दिन बाद फागुन महीने की शुरुआत होगी. ऐसे में 26 जनवरी के बाद अब सर्द व गर्म मौसम का साथ-साथ असर दिखेगा. मंगलवार को बिहार के अधिकतर जिले में अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम 10 डिग्री के बीच रहा.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए