World Teacher’s Day 2022: अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस आज, जानें इस साल की थीम और इतिहास

World Teacher's Day 2022: आज यानी 5 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस है . यूनेस्‍को के अनुसार, पांच अक्‍टूबर को विश्‍व शिक्षक दिवस घोषित करके वे विश्‍वभर के तमाम शिक्षकों को उनके द्वारा शिक्षा और विकास के क्षेत्र में दिए जा रहे अहम योगदान को लोगों को याद दिलाना है.

By Shaurya Punj | October 5, 2022 8:29 AM

World Teacher’s Day 2022: शिक्षक दिवस को राष्ट्रीय स्तर के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मनाया जाता है, लेकिन उनके लिए अलग-अलग दिन निर्धारित हैं. कुछ देशों में इस दिन छुट्टी रहती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह 5 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य शिक्षकों के महत्व और उनके योगदान को सम्मान दिलाना है.

विश्व शिक्षक दिवस का महत्व

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस का उद्येश्य विश्व के शिक्षकों की सराहना, मूल्यांकन और सुधार पर लोगों का ध्यान केंद्रित करना है. इस दिन शिक्षण और शिक्षकों के मुलभूत मुद्दे पर चर्चा करने का अवसर मिलता है. इसके अलावा इस दिन विश्व के शिक्षकों की जिम्मेदारी, उनके अधिकार और आगे की शिक्षा के लिए उनकी तैयारी और मानक को महत्व दिया जाता है.

विश्व शिक्षक दिवस का इतिहास

1966 में यूनेस्को और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की एक बैठक हुई जिसमें शिक्षकों के अधिकारों, जिम्मेदारियों, रोजगार और आगे की शिक्षा के साथ गाइडलाइन बनाने की बात कही गई थी. संयुक्त राष्ट्र में विश्व शिक्षक दिवस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए साल 1994 में 100 देशों के समर्थन से यूनेस्को की सिफारिश को पारित कर दिया गया. इसके बाद 5 अक्टूबर 1994 से अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा. वैसे अलग-अलग देशों में अलग तारीखों को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

विश्व शिक्षक दिवस की थीम क्या है?

विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर यूनेस्को संगठन की तरफ से 2022 का थीम कोविड-19 महामारी में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए रखा गया है. अंतरराष्ट्रीय विश्व शिक्षक दिवस 2022 का थीम है “शिक्षा का परिवर्तन शिक्षकों के साथ शुरू होता है.”

100 देश मनाते हैं यह दिन

यूनेस्‍को के अनुसार, पांच अक्‍टूबर को विश्‍व शिक्षक दिवस घोषित करके वे विश्‍वभर के तमाम शिक्षकों को उनके द्वारा शिक्षा और विकास के क्षेत्र में दिए जा रहे अहम योगदान को लोगों को याद दिलाना है. इसके सा‍थ ही आम लोगों को शिक्षकों के बारे में और अधिक समझने के लिए ही इस विशेष दिन को बनाया गया है. बताया जाता है कि पूरे विश्‍व में सभी देशों को मिलाकर तकरीबन 100 देश पांच अक्‍टूबर को ‘विश्‍व शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाते हैं.

Next Article

Exit mobile version