Viral Jokes In Hindi: हंसते-हंसते लोटपोट कर देंगे ये चुटकुले
Viral Jokes In Hindi: हंसते-हंसते लोटपोट कर देने वाले सबसे मजेदार वायरल जोक्स पढ़ें. अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें और हर दिन खुशियों से भर दें.
Viral Jokes In Hindi: हंसी ही सबसे अच्छी दवा है और जब बात हो मजेदार चुटकुलों की तो मन खुश हो जाता है. आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसे वायरल हिंदी जोक्स जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं. ये जोक्स इतने फनी हैं कि पढ़ते ही आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी तो तैयार हो जाइए हंसी के धमाके के लिए.
चिंटू का जवाब सुनकर टीचर भी बेहोश
टीचर: बताओ बच्चों, बिजली कहां से आती है?
चिंटू: सर, हमारी पड़ोसन के घर से
टीचर: वो कैसे?
चिंटू: क्योंकि मम्मी हमेशा कहती हैं – इनके यहां तो हमेशा बिजली रहती है
जज और चिंटू का आखिरी सवाल
जज: तुम्हें फांसी दी जा रही है, कोई आखिरी इच्छा?
चिंटू: जी हां… वो रस्सी धो-पोंछ के देना, गंदगी से एलर्जी है.
पति-पत्नी की लाजवाब बातचीत
पति: आज खाना बहुत स्वादिष्ट है, क्या बनाया है?
पत्नी: झगड़ा करने का मूड नहीं है बाहर से मंगवाया है.
बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का ज्ञान
गर्लफ्रेंड: जब मैं गुस्से में होती हूं तो तुम कुछ बोलते क्यों नहीं?
बॉयफ्रेंड: ताकि आग में घी डालने वाला इतिहास न बन जाऊं.
दोस्त की सलाह
दोस्त: ज्यादा मत सोच, टेंशन लेने से तो बाल भी झड़ते हैं.
दूसरा दोस्त: तभी तो मैं बालों के साथ-साथ बीवी को भी छोड़ आया.
ऑफिस वाला किस्सा
बॉस: कल देर क्यों हुई ऑफिस?
कर्मचारी: सर, ट्रैफिक जाम था।
बॉस: कितना जाम था?
कर्मचारी: इतना कि मैं काम पर पहुंचते-पहुंचते नौकरी छोड़ने का सोचने लगा.
शादीशुदा जिंदगी
पत्नी: सुनो जी, आज तुम मुझे कहां घुमाने ले जाओगे?
पति: बर्तन धोने ताकि साफ-सफाई भी हो जाए और बाहर घूमने का मजा भी.
डॉक्टर और मरीज
मरीज: डॉक्टर साहब, मुझे भूलने की बीमारी हो गई है.
डॉक्टर: कब से?
मरीज: कब से क्या?
प्यार का इजहार
लड़के ने लड़की को प्रपोज किया
तो लड़की ने लड़के को खूब पीटा
चप्पल से पीटा, लाठी से पीटा, यहां तक की घसीट-घसीट कर पीटा
लड़का उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला
तो फिर मैं इंकार समझूं….
Also Read : Latest Funny Jokes in Hindi: 2025 के सबसे मजेदार चुटकुले जो हंसा-हंसाकर करा देंगे पेट में दर्द
Also Read :Jokes In Hindi: हंसी का तड़का,ऐसे हिंदी जोक्स जो बना देंगे आपका दिन
डिस्क्लेमर : यह जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है. हमारा उद्देश्य किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है.
