रांची कांके रोड के चांदनी चौक स्थित एस्टर ग्रीन मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में लक्ज़री एवं डिज़ाइनर लाइट्स के शोरूम "अर्बन लाइट्स" के तीसरे और रांची में दूसरे शोरूम का उद्घाटन हुआ. अर्बन लाइट्स का एक शोरूम पटना में पिछले साल खुला. शोरूम के संचालक श्री ऋषि राज शर्मा के माता-पिता श्रीमति किरण शर्मा एवं श्री रवि शर्मा के द्वारा विधिवत तरीके से फीता काट कर शोरूम की ओपनिंग की गई. शोरूम के ओनर ने बताया कि यहां हर रेंज की खूबसूरत डेकोरेटिव, डिज़ाइनर लाइट्स उपलब्ध हैं, जो आपके घर, बैंक्वेट हॉल, ऑफीस, शोरूम या दुकानों की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी. उद्घाटन के अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.