27.2 C
Ranchi
Advertisement

Trendy Floral Saree Look: कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती ये ट्रेंडी फ्लोरल साड़ियां

Trendy Floral Saree Look: फ्लोरल साड़ी से पाएं एलिगेंट और मॉडर्न लुक. जानें बेस्ट डिजाइन्स और स्टाइलिंग टिप्स.

Trendy Floral Saree Look: फैशन की दुनिया में फ्लोरल साड़ी डिजाइन्स का ट्रेंड कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता.  यह डिजाइन्स हर मौसम में अपनी खास पहचान बनाए रखते हैं, लेकिन समर सीजन में इनका क्रेज और भी बढ़ जाता है. खासतौर पर हल्के फैब्रिक वाली जॉर्जेट, कॉटन, शिफॉन और ऑर्गेन्जा फ्लोरल साड़ियां महिलाओं को खूबसूरती और स्टाइल दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देती हैं.  चाहे पार्टी हो, वेडिंग फंक्शन या फिर ऑफिस मीटिंग, फ्लोरल साड़ी लुक हर मौके के लिए बेस्ट चॉइस है.

Best Floral Saree Designs for Summer 2025: ट्रेंडी फ्लोरल साड़ी के टॉप ऑप्शन्स

Trendy Floral Saree Look 1
 best floral saree designs for summer 2025: ट्रेंडी फ्लोरल साड़ी के टॉप ऑप्शन्स

 1. जॉर्जेट फ्लोरल साड़ी – पार्टी वियर लुक के लिए बेस्ट
जॉर्जेट फैब्रिक की फ्लोरल साड़ी लाइटवेट और फ्लोई लुक देती है, जिससे यह पार्टी वियर के लिए परफेक्ट बन जाती है.  गहरे रंगों और बड़े फ्लोरल प्रिंट्स के साथ इसे कैरी करें और स्टाइलिश दिखें.

 2. कॉटन फ्लोरल साड़ी – समर में कम्फर्ट और स्टाइल दोनों
समर सीजन में कॉटन फ्लोरल साड़ी सबसे बेहतर चॉइस है.  यह हल्की होती है और दिनभर पहनने में आरामदायक रहती है.  ऑफिस, कॉलेज या डेली वियर के लिए कॉटन फ्लोरल साड़ी बेस्ट रहती है.

3. शिफॉन फ्लोरल साड़ी – फॉर्मल फंक्शन के लिए परफेक्ट
शिफॉन साड़ियों में सॉफ्ट और लाइटवेट टेक्सचर होता है, जिससे ये फॉर्मल और कैजुअल दोनों तरह के फंक्शन्स के लिए परफेक्ट हैं.  फ्लोरल शिफॉन साड़ी के साथ स्लीक हेयरस्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी पहनकर आप एलीगेंट लुक पा सकती हैं.

4. ऑर्गेन्जा फ्लोरल साड़ी – शादी और स्पेशल ओकेजन के लिए एलीगेंट चॉइस
शादी या किसी खास मौके पर ऑर्गेन्जा फ्लोरल साड़ी पहनना आपको ग्रेसफुल और रॉयल लुक देता है.  यह साड़ियां ट्रांसपेरेंट टेक्सचर के साथ फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी या प्रिंट्स में आती हैं, जो किसी भी ओकेजन में आपकी खूबसूरती को बढ़ा देती हैं.

How to Style Floral Sarees for Wedding Functions- फ्लोरल साड़ी को स्टाइल करने के बेस्ट टिप्स

Trendy Floral Saree Look 2
 best floral saree designs for summer 2025: ट्रेंडी फ्लोरल साड़ी के टॉप ऑप्शन्स

 1. बेल्ट के साथ मॉडर्न टच दें
अगर आप ट्रेडिशनल साड़ी को मॉडर्न टच देना चाहती हैं, तो बेल्ट फ्लोरल साड़ी लुक अपनाएं.  यह लुक आपको शार्प और स्टाइलिश अपील देगा.

2. स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनें
फ्लोरल साड़ी के साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी या कुंदन सेट पहनकर इसे एथनिक लुक में बदल सकती हैं.

 3. स्लीक ब्लाउज और न्यूड मेकअप ट्राई करें
फ्लोरल साड़ी को स्लीक डिजाइन वाले ब्लाउज और न्यूड मेकअप के साथ पेयर करें ताकि लुक सॉफ्ट और क्लासी लगे.

4. बन या कर्ली हेयरस्टाइल अपनाएं
फ्लोरल साड़ी के साथ लो बन या सॉफ्ट कर्ल्स हेयरस्टाइल आपको एलिगेंट और रॉयल लुक देंगे.

Floral Saree Design 2025: किस मौके पर पहनें कौन सी फ्लोरल साड़ी?

  • पार्टी या फंक्शन के लिए: जॉर्जेट या शिफॉन फ्लोरल साड़ी
  • ऑफिस या डेली वियर के लिए: कॉटन फ्लोरल साड़ी
  • शादी और स्पेशल ओकेजन के लिए: ऑर्गेन्जा फ्लोरल साड़ी

Also Read:Rashmika Saree Look For Wedding: श्रीवल्ली के ये साड़ी लुक्स करें ट्राय, दिखें बिल्कुल परफेक्ट

Modern Floral Saree Patterns for Every Look-फ्लोरल साड़ी क्यों है परफेक्ट चॉइस?

फ्लोरल साड़ियों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये हर उम्र की महिलाओं पर खूबसूरत लगती हैं.  इनकी नाजुक डिजाइन और कलर पैलेट गर्मियों में आंखों को सुकून देने वाला एहसास देता है.  फ्लोरल साड़ियों को अलग-अलग अंदाज में स्टाइल करके आप ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न लुक तक हासिल कर सकती हैं.

अगर आप समर सीजन में खुद को स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक देना चाहती हैं, तो फ्लोरल साड़ी डिजाइन्स को जरूर ट्राई करें.  यह न केवल आपको कंफर्ट देगा बल्कि हर मौके पर आपको स्टाइलिश और क्लासी भी बनाएगा.  चाहे पार्टी हो, वेडिंग या फॉर्मल इवेंट, फ्लोरल साड़ी लुक हर मौके पर आपकी खूबसूरती को और भी निखारेगा.

Also Read: Alia Bhatt Floral Print White Saree look: आलिया भट्ट का फ्लोरल प्रिंटेड व्हाइट साड़ी लुक- एलीगेंस और सिंप्लिसिटी का परफेक्ट मेल

Also Read:Kriti Sanon Pink Georgette Saree: कृति सेनन की पिंक जॉर्जेट साड़ी है खूबसूरती और एलीगेंस का परफेक्ट कॉमबीनेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel