Sevai Upma Recipe: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं टेस्टी और हेल्दी सेवई उपमा

Sevai Upma Recipe : मिनटों में बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी सेवई उपमा. यह आसान रेसिपी नाश्ते या हल्के स्नैक के लिए परफेक्ट है. फटाफट तैयार करें और परिवार को खिलाएं टेस्टी ब्रेकफास्ट.

By Shinki Singh | August 28, 2025 6:44 PM

Sevai Upma Recipe: सुबह की भागदौड़ में अक्सर समझ नहीं आता कि नाश्ते में क्या बनाएं जो हेल्दी भी हो और जल्दी बन जाए. अगर आपकी भी यही समस्या है तो सेवई उपमा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.यह न सिर्फ 10 मिनट में तैयार हो जाता है बल्कि यह टेस्टी भी है और हेल्दी भी. अगर इसे सही तरीके से बनाया जाए तो इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि हर कोई इसकी तारीफ करेगा.तो आइए जानते हैं इस टेस्टी और हेल्दी सेवई उपमा को बनाने की झटपट रेसिपी.

सामग्री

  • सेवई – 1 कप
  • तेल – 2 बड़े चम्मच
  • राई (सरसों) – 1 छोटा चम्मच
  • करी पत्ते – 7-8
  • हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
  • अदरक – 1 छोटा चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
  • प्याज़ – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • गाजर – ½ कप (बारीक कटी हुई)
  • बीन्स – ¼ कप (बारीक कटे हुए)
  • मटर – ¼ कप
  • हल्दी पाउडर – ¼ छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • पानी – 2 कप
  • नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच
  • हरा धनिया – सजाने के लिए

बनाने की विधि

  • सबसे पहले कड़ाही में 1 चम्मच तेल डालकर सेवई को हल्का सुनहरा होने तक भून लें और अलग रख दें.
  • उसी कड़ाही में तेल गरम करें.उसमें राई डालें, जब वह चटकने लगे तो करी पत्ते, हरी मिर्च और अदरक डालकर भूनें.
  • अब प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें.
  • इसके बाद गाजर, बीन्स और मटर डालकर 2-3 मिनट तक पकाए़
  • हल्दी पाउडर और नमक डालें.
  • अब 2 कप पानी डालें और उबाल आने दें.
  • उबाल आने पर भूनी हुई सेवई डालें और धीमी आंच पर पकने दें.
  • पानी सूखने और सेवई नरम होने पर नींबू का रस डालें.
  • हरे धनिये से गार्निश करें और गरमा-गरम परोसें.

Also Read : Quick Sabudana Roll:साबूदाना वड़ा को भूल जाएंगे,जब बनाएंगे ये टेस्टी साबूदाना रोल

Also Read : Dahi Baked Vegetables Recipe: हेल्दी स्नैक्स की है तलाश,बनाएं ये चटपटी दही बेक्ड वेजिटेबल्स

Also Read : Rice Flour Roti Recipe: मिनटों में ऐसे बनाएं चावल की रोटी जो कभी नहीं टूटेगी