24.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: अपने बच्चे के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके

Parenting Tips: अगर आपके बच्चे में भी प्रतिभा है, लेकिन उसमें आत्मविश्वास की कमी है तो, इस लेख में आपको कुछ ऐसे तरीके सुझाए जा रहे हैं, जो बच्चे के आत्मविश्वास को बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे.

Parenting Tips: कई ऐसे माता-पिता होते हैं जिनकी यह चिंता होती है कि उनके बच्चे में प्रतिभा तो है, लेकिन आत्मविश्वास की कमी है जिस कारण उसमें प्रतिभा होने के बावजूद भी वह कई स्थानों में अपनी प्रतिभा दिखा नहीं पाता है, क्योंकि उसके अंदर एक हिचक होती है. माता-पिता को यह बात ज्यादा परेशान करती है, क्योंकि इस हिचक के कारण बच्चे में काबिलियत रहते हुए भी वह कई मायनों में अन्य आत्मविश्वासी बच्चों से पीछे रह जाता है. अगर आपके बच्चे में भी प्रतिभा है, लेकिन उसमें आत्मविश्वास की कमी है तो, इस लेख में आपको कुछ ऐसे तरीके सुझाए जा रहे हैं, जो बच्चे के आत्मविश्वास को बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे.

उनकी कोशिशों को सराहें

अपने बच्चे के अंदर आत्मविश्वास विकसित करने के लिए आपको उनके छोटे-से-छोटे प्रयास की तारीफ करनी चाहिए और उनकी कोशिशों के लिए उनकी सराहना भी करनी चाहिए. ऐसा करने से बच्चे को यह एहसास होता है कि वह कोई खास काम अच्छी तरह कर सकता है और उसके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है.

हार का डर हटाएं

अपने बच्चे के अंदर आत्मविश्वास विकसित करने के लिए आपको उसके अंदर से हार का डर हटाना होगा और उन्हें इस बात की हमेशा शिक्षा देनी होगी कि किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना, उस प्रतियोगिता को जितने की पहली सीढ़ी ही होती है.

Also read: Monsoon Hair Care: बरसात के मौसम में अपने घुंघराले बालों का ऐसे रखें ख्याल

Also read: Suji Gulab Jamun: इस विश्वकर्मा पूजा जरूर बनाएं सूजी के गुलाब जामुन, यहां देखें रेसिपी

बच्चों पर भरोसा जताएं

बच्चे के अंदर आत्मविश्वास विकसित करने के लिए आपको सबसे पहले खुद उन पर भरोसा जताना होगा, ताकि आपका विश्वास उनके अंदर भी आत्मविश्वास विकसित कर पाए.

दूसरों का डर हटाएं

अपने बच्चों से हमेशा ये बात कहते रहें कि वो कभी इस बात पर ध्यान ना दें कि लोग या उनके दोस्त उनके बारे में क्या सोचते हैं और इसके स्थान पर वह इस बात को ध्यान में रखें कि उन्हें क्या अच्छा लगता है और वह क्या करना चाहते हैं. ये सकारात्मक बातें बच्चे के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करेंगी.

Also read: Trendy Bangles Designs: हर त्योहार पर आपकी कलाई की सुंदरता बढ़ाएंगे ये खूबसूरत कंगन

प्रोत्साहित करें

बच्चे के अंदर आत्मविश्वास विकसित करने के लिए आपको उन्हें हर प्रतियोगिता या हर ऐसे क्रियाकलापों के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे उसे कुछ लोगों के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें