Mickey Mouse Day 2023: आजकल के बच्चे मिकी माउस को पहचानते तो जरूर है लेकिन उनके कार्टून शायद पहले की तरह नहीं देख पाते. मिकी माउस को सबसे पहले हमने 18 नवंबर 1928, को एक शॉर्ट फिल्म 'स्टीम बोट विली' में देखा था. उस जमाने में मिकी माउस इतना मशहूर हुआ कि बच्चों के साथ-साथ बड़ों के दिलों दिमाग में भी ये छाने लगा था. मिकी माउस का ये कैरेक्टर अलग-अलग रूप में हमारे सामने आता रहा. आज जिन लोगों ने बचपन में मिकी माउस से जुड़े कार्टूंस को देखा है. वो अपने बचपन को एक अलग तरह से ही याद करते हैं.
जो मिकी के फैन नहीं है उनके दिमाग में एक सवाल बार-बार उठ सकता है कि आखिर मिकी माउस में ऐसा क्या है? जो इसे लेकर एक इंटरनेशनल डे भी उत्साह से मनाया जाने लगा. अगर आप भी उनमें से हैं तो आपको बता दें कि चूहे या यू कहे मॉउस जो पहले सिर्फ लोगों को तंग किया करते थे. अगर उसी माउस के कैरेक्टर को एक कार्टून की तरह आपके सामने कुछ इस तरह से जीवित कर दिया जाए कि वो एक इंटरनेशनल ब्रांड बन जाए. तो ये कोई छोटी बात नहीं है.
डिज्नी के द्वारा तैयार किए गए इसी इंटरनेशनल कार्टून ब्रांड को और उसके महत्व को समझते हुए उसके चाहने वाले हर साल 18 नवंबर को मिकी माउस डे इंटरनेशनल लेवल पर सेलिब्रेट करते हैं. ये इस ख्वाबों की दुनिया का एक सेलिब्रेशन है. जहां किसी के ख्वाब ने एक कार्टून कैरेक्टर को पूरी तरह से जीवित कर दिया. और लोगों के लिए कार्टून की दुनिया में अपने अपनी राह खोजने का एक नया दौर भी शुरू कर दिया.
मिकी माउस पहला कार्टून कैरेक्टर है जिसको देखकर बहुत से कार्टून आर्टिस्ट ने अपनी तरफ से भी नए नए ब्रांड, नए नए कार्टून कैरेक्टर को डिजाइन करने की कोशिश की. कोशिशें काफी हद तक सफल भी हुई है. लेकिन मिकी माउस जितना प्रसिद्ध हुआ है उतनी ख्याति शायद आज तक दूसरा कोई कार्टून करैक्टर नहीं हासिल कर पाया है. पिछले कई सालों से मिकी माउस डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल भी 18 नवंबर को शुक्रवार के दिन पूरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा.
मिकी माउस से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
वॉल्ट डिज्नी ने इस कार्टून कैरेक्टर का नाम माउस मोर्टिमर रखा था, लेकिन उनकी पत्नी को यह नाम पसंद नहीं आया था. उनकी पत्नी ने ही इसका नाम बदलकर मिकी माउस रखा था.
मिकी माउस के द्वारा बोला गया पहला शब्द ‘कार्निवल किड’ था. बता दें कि मिकी माउस दुनिया का पहला बोलने वाला कार्टून कैरेक्टर था.
मिकी के लिए डब करने वाले कलाकार वेन एलविन ने मिनी के लिए डब करने वाली कलाकार रॉस टेलर से शादी की थी.
मिकी माउस पर अब तक 22 शॉर्ट फिल्म, 11 फिल्में और 6 कार्टून सीरीज आ चुकी हैं.
मिकी माउस को 10 बार ऑस्कर्स के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है, जिनमें से ‘लेंड अ पॉ’ को बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवार्ड मिला था.
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मित्र राष्ट्रों की सेनाओं के खुफिया अफसरों ने पासवर्ड के तौर पर ‘मिकी माउस’ का नाम इस्तेमाल किया था.
मिकी माउस हॉलीवुड के वॉक ऑफ फेम में शिरकत करने वाला पहला कार्टून भी है.
मिकी माउस के कान हमेशा टेढ़े नजर आते हैं, जबकि असल में वह गोलाकार है.
डिज्नी द्वारा निर्मित फिल्मों का पहला गाना ‘यू हू’ मिनी पर फिल्माया गया था.
दुनिया भर के बच्चे मिकी माउस को सांता क्लॉस की तुलना में अधिक आसानी से पहचान लेते हैं.