Disadvantages of becoming a millionaires wife: इसी दुनिया में एक महिला ऐसी हैं जो अपने करोड़पति पति से दुखी है. उसे लगता है कि करोड़पति से शादी करके उसने बहुत कुछ गंवा दिया. उसके शौक पूरे नहीं हो पा रहे.सुनने में भले ही थोड़ा अटपटा हो लेकिन पूरी तरीके से सच्ची बात है. दरअसल एक महिला की कहानी सामने आई है. जिसमें उसने बताया कि भले ही उसके जीवन में पैसों की कमी ना हो लेकिन एक फिर भी वह अपने पति से खुश नहीं है.
आइए जानें इस महिला के बारे में
यहां हम बात कर रहे हैं लिंडा एंड्रेड (Linda Andrade) जिन्होंने टिकटॉक पर अपनी कहानी शेयर करते हुए ऐसी बाते गिनाई जिसके बारे में जानकर लोग हैरान रह गए. जॉर्डन में जन्मी लिंडा की महज 19 साल की उम्र में मशहूर क्रिप्टो कारोबारी रिकी एंड्रेड से शादी हो गई थी. तब से वह विलासिता का जीवन जी रहे हैं.
वीडियो शेयर कर लिंडा एंड्रेड
वीडियो शेयर करते हुए लिंडा ने बताया कि मेरे पति ने मेरी सारी इच्छा पूरी कर देते हैं लेकिन अब अपनी इस लाइफ से बुरी तरीके से परेशान हो चुकी हूं. सबसे पहली समस्या तो ये है कि लाखों रुपए सिर्फ चमकदार कार्टियर, वैन क्लिफ ज्वैलरी और डिजाइनर बैग पर ही खर्च हो जाते हैं. इसके अलावा हमेशा तैयार रहना पड़ता है और तीसरा समस्या ये कि हम हर समय ट्रेवल पर ही रहते हैं. साथ आपके ऊपर हर समय खतरा मंडराता रहता है. इसलिए आपको सुरक्षा घेरे के भीतर रहना बहुत जरूरी है.
जानें लिंडा एंड्रेड के बारे में
आपको बता दें लिंडा एंड्रेड खुद भी एक सफल बिजनेस वुमन हैं. उनकी कई कंपनियां हैं. टिकटॉक पर भी उनके 528 हजार फॉलोअर्स और 19 मिलियन लाइक्स हैं. अपने हसबैंड के कारोबार को भी वह सपोर्ट करती हैं.