Latest Bracelet Designs for Women: देखें सिम्पल और स्टाइलिश ब्रैसलेट डिजाइन जो हर लुक पर जचेंगे

महिलाओं के लिए लेटेस्ट ब्रैसलेट डिज़ाइन्स देखें— इनफिनिटी, पर्ल और स्टोन ब्रेसलेट जो हर लुक को स्टाइलिश टच देते हैं. ये डिजाइन हल्के, मॉडर्न और डेली-वियर के लिए परफेक्ट हैं.

By Pratishtha Pawar | December 11, 2025 4:00 PM

Latest Bracelet Designs for Women: आजकल महिलाओं में सिंपल, एलिगेंट और डेली-वियर फ्रेंडली ब्रैसलेट डिजाइन्स का ट्रेंड खूब देखा जा रहा है. चाहे ऑफिस लुक हो, पार्टी लुक या फिर कैज़ुअल आउटिंग एक मॉडर्न ब्रैसलेट पूरे स्टाइल को तुरंत उभार देता है. मार्केट में हार्ट, इनफिनिटी, पर्ल बीडेड, स्टोन सेट, नेम-इनिशियल, डबल लेयर, बॉन्ड स्टाइल जैसे बहुत सारे डिजाइन उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें से कुछ डिजाइन अभी सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं, यहां देखें –

Latest Bracelet Designs for Women: हल्के, क्लासी और खूबसूरत स्टाइल जो हर लुक को उभारें

1. Diamond Bracelet Design: एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक के लिए डायमंड ब्रैसलेट्स डिजाइन

Diamond bracelet design

डायमंड ब्रैसलेट्स हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद रहे हैं. आजकल मिनिमल डायमंड टेनिस ब्रैसलेट, इनफिनिटी डायमंड पैटर्न, और हार्ट-शेप्ड डायमंड सेटिंग बहुत ट्रेंड में हैं. ये डिजाइन हल्के और कंफ़र्टेबल होने के साथ किसी भी आउटफिट जैसे साड़ी, गाउन, वेस्टर्नसब पर फिट बैठते हैं.

2. Gold Bracelet Designs for Women: गोल्ड ब्रैसलेट डिजाइन वेस्टर्न, इंडो वेस्टर्न सबके साथ मैच हो जाता है

Gold bracelet designs for women

गोल्ड ब्रेसलेट्स में अब सिर्फ ट्रेडिशनल मोटे डिजाइन ही नहीं, बल्कि काफी सिंपल और मॉडर्न स्टाइल भी उपलब्ध हैं. इन दिनों डबल-लेयर गोल्ड चेन ब्रैसलेट, सिंपल गोल्ड स्टोन ब्रैसलेट, हार्ट-कट गोल्ड चार्म, और बॉन्ड-स्टाइल गोल्ड लिंक ब्रैसलेट खूब पसंद किए जा रहे हैं. ये लाइटवेट और रोजाना पहनने योग्य होते हैं, इसलिए न्यू ऐज गर्ल से लेकर महिलाओं तक सबकी पसंद बन रहे हैं.

3. Silver Bracelet Designs for Women: बजट में स्टाइलिश चॉइस है सिल्वर ब्रैसलेट डिजाइन

Silver bracelet designs for women

सिल्वर ब्रैसलेट्स खासतौर पर कॉलेज गर्ल्स और वर्किंग वीमेन में काफी पॉपुलर हैं. पर्ल बीडेड सिल्वर ब्रेसलेट, इनफिनिटी सिल्वर चेन, नेम इनिशियल कटआउट, और सिंपल स्टोन-सेटिंग सिल्वर डिजाइन अभी के ट्रेंडसेटर हैं. ये देखने में प्रीमियम लगते हैं और हर तरह के आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं.

Also Read: Latest Velvet Bangles Design: मार्केट में बढ़ रहीं है वेलवेट चूड़ियों की डिमांड – देखें न्यू शेड्स

Also Read: Indo Western Dresses for Women: शादी–रिसेप्शन के लिए बेस्ट फैशन ट्रेंड क्या है? देखिए न्यू इंडो वेस्टर्न आउट्फिट के बेस्ट ऑप्शन