International Internet Day 2021: आज है अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस,इसी दिन हुई थी दुनिया में इंटरनेट की शुरूआत

Prabhat khabar Digital

इंटरनेट निस्संदेह प्रौद्योगिकी के सबसे महान आविष्कारों में से एक है. हालाँकि, बहुत से लोग इस बात से अवगत नहीं हैं कि नेटवर्क, या सिस्टम, जो दुनिया भर में लाखों कंप्यूटरों को जोड़ता है- में लाइट बल्ब या टेलीफोन जैसी तकनीकों के विपरीत एक भी "आविष्कारक" नहीं है.

| instagram

लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने वर्क फ्रॉम होम किया. इसके अलावा खाली समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट और बच्चों की पढ़ाई के लिए भी तेज इंटरनेट की जरूरत थी

| instagram

29 अक्टूबर 1969 को दुनिया में इंटरनेट की शुरूआत हुई थी. इसलिए वर्ष 2005 से हर साल 29 अक्तूबर को इंटरनेट डे मनाया जाता है. 29 अक्तूबर, 2016 को पूरी दुनिया में ‘अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट डे’ मनाया गया था.

| instagram

लगभग सभी घरों में ऑनलाइन पढ़ाई, खरीदारी, मनोरंजन और अन्य कामों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है.

| instagram

लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने वर्क फ्रॉम होम किया. इसके अलावा खाली समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट और बच्चों की पढ़ाई के लिए भी तेज इंटरनेट की जरूरत थी.

| instagram

2005 में, यह पहली बार था जब दुनिया ने 29 अक्टूबर को पहला अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस मनाया गया था

| instagram

लॉकडाउन के चलते नौकरी गंवाने वाले भी इंटरनेट के जरिये ही रोजगार ढूंढ रहे हैं. अब नौकरी के लिए उन्हें सीवी लेकर दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती.

| instagram