Holi Song 2023: रंगों का सबसे बड़ा त्योहार के जश्न में हर कोई झूमना चाहता है. होली में कुछ ही दिन बाकी है, ऐसे में चारों ओर होली की तैयारी के साथ होली के गाने भी सुनाई देने लगे है. अगर आप होली के सेलिब्रेशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए गानों की प्लेलिस्ट लेकर आए हैं, जो आपके लिए होली को और मजेदार बना देंगे. इस होली इन गीतों के साथ करें मस्ती..देखें Holi song 2023, holi latest song, holi 2023...
Song: गो पागल (Song: Go Pagal)
अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी की 2017 में आई फिल्म में होली के जश्न को भी दिखाया गया था. इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस गाने को रैपर रफ्तार और निंदी कौर ने गो पागल को अपनी आवाज दी है.
Song: बलम पिचकारी (Balam Pichkari)
फिल्म ये जवानी है दीवानी दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की यादगार फिल्मों में से एक है. फिल्म का गाना बलम पिचकारी सुपरहिट रहा और इसी के साथ यह होली में बजने वाले पसंदीदा गानों में शुमार हो गया था.
Song: डू मी अ फेवर लेस्ट प्लेहोली (Do Me A Favor Let's Play Holi)
अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा स्टारर द रेस अगेंस्ट टाइम साल 2005 में आई फिल्म आई थी. फिल्म के सभी गानों को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन होली के गाने Do Me A Favor Let's Play Holi ने सबसे ज्यादा धूम मचाई थी. इस गाने को सुनिधि चौहान और अनु मलिक ने आवाज दी है.
Song: होली खेले रघुवीरा (Holi Khele Raghuveera)
बागबान फिल्म का गाना होली खेले रघुवीरा अवध में गाना होली के लिए लोगों का सर्वकालिक पसंदीदा गीत है. इस गाने को अमिताभ बच्चन, अलका याग्निक, सुखविंदर सिंह और उदित नारायण ने गाया है जबकि इसके बोल समीर ने लिखे हैं. जिसे अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने फिल्माया है.
Song: रंग बरसे (Rang Barse)
फिल्म सिलसिला का गाना रंग बरसे आइकॉनिक गानों की लिस्ट में शूमार है. 1981 में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा और संजीव कुमार मुख्य भूमिका में रहे हैं. गाने में इन चारों की अधूरी प्रेम कहानी को खूबसूरत अंदाज में बताया गया है. रंग बरसे गाने के बोल हरिवंश राय बच्चन ने लिखे थे.