होली 8 मार्च को है. इस दिन स्वादिष्ट पकवानों से मेहमानों का स्वागत करने की परंपरा है. इस होली मालपुआ, दही बड़े और गुजिया बनाना चाहते हैं तो यहां देखें बेहद आसान होली स्पेशल रेसिपी वीडियो. इसकी मदद से आप अपने हाथों से घर पर अपने फेवरेट होली स्पेशल डिश दही बड़े, मालपुआ और गुजिया बना सकते हैं.
होली पर शेफ कुणाल कपुर का ये वीडियो देख कर आप बहुत ही आसानी से दही भल्ले या दही बड़े बना सकते हैं. दही बड़े पंजाब, महाराष्ट्र और उत्तर भारत में होली के लिए बेहद लोकप्रिया डिश है. शेफ ने इसमें बहुत ही आसान विधि और जरूरी टेक्निक बताई है. देखें वीडियो.
होली पर मालपुआ बनाने की सोच रहे लेकिन डर भी रहे कि कहीं ठीक से नहीं बनी तो क्या होगा? डरें नहीं यहां देखें मालपुआ रबड़ी रेसिपी बनाने का बेहद आसान तरीका शेफ कुणाल कपुर से. ये वीडियो देख कर आप जो मालपुआ बनायेंगी उसके टेस्ट की बात लाजवाब होगी. होली पर जरूर ट्राई करेें.
इस होली टेस्टी मावा गुजिया बना कर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को सरप्राइज कर सकते हैं. यहां शेफ कुणाल कपुर ने होली स्पेश्ल मावा गुजिया रेसिपी शेयर की है. इस वीडियो की मदद से आप बिना किसी गलती और परेशानी के अपने हाथों से टेस्टी गुजिया बना सकती हैं. देखें वीडियो.