गोविंदा आला रे..किसी ने वासुदेव बनकर यमुना नदी किया पार, तो कहीं जमकर फूटी दही हांडी, देखें फोटोज

देश में आज पूरे हर्ष उल्लास से कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. घर से लेकर मंदिरों तक लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. हर कोई बाल गोपाल की पूजा कर रहा है. उनके जन्मोत्सव पर लोग प्रभु से स्वस्थ, सुखी और संपन्न जीवन प्राप्ति की कामना कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 4:18 PM
undefined
गोविंदा आला रे.. किसी ने वासुदेव बनकर यमुना नदी किया पार, तो कहीं जमकर फूटी दही हांडी, देखें फोटोज 6

आगरा में जन्माष्टमी के अवसर पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां भगवान कृष्ण के वेश में बच्चे को टोकरी में लेकर वासुदेव के वेश में एक भक्त ने यमुना नदी को पार किया.

गोविंदा आला रे.. किसी ने वासुदेव बनकर यमुना नदी किया पार, तो कहीं जमकर फूटी दही हांडी, देखें फोटोज 7

दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में ‘जन्माष्टमी’ के अवसर पर भारी संख्या में भक्तजन पहुंचे. सभी ने यहां कृष्ण अवतार का दर्शन किया और अपनी मनकोमनाएं मांगी.

गोविंदा आला रे.. किसी ने वासुदेव बनकर यमुना नदी किया पार, तो कहीं जमकर फूटी दही हांडी, देखें फोटोज 8

कई जगहों पर तो कृष्ण भक्त ने अपने बच्चों को कान्हा बनाया. बता दें कि आज श्री कृष्ण के बाल स्वरुप की पूजा की जाती है. कृष्ण को उनका मन पसंद व्यंजन खिलाया जाता है.

गोविंदा आला रे.. किसी ने वासुदेव बनकर यमुना नदी किया पार, तो कहीं जमकर फूटी दही हांडी, देखें फोटोज 9

मुंबई के लालबाग इलाके में ‘कृष्ण जन्माष्टमी’ उत्सव के दौरान ‘दही हांडी’ फोड़ने का कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में युवाओं ने एक बड़ी सी चेन बनाई और ऊपर जाकर दही मटकी फोड़ी.

गोविंदा आला रे.. किसी ने वासुदेव बनकर यमुना नदी किया पार, तो कहीं जमकर फूटी दही हांडी, देखें फोटोज 10

दही हांडी फोड़ना का युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. कई जगहों पर तो शोभा यात्रा निकाली गई.

Next Article

Exit mobile version