Helen के ‘पिया तू अब तो आजा’ गाने पर सड़क पर दो दादियों ने लगाए जबरदस्त ठुमके, Video Viral

Elderly Women dance to piya tu ab toh aaja on street viral video : हेलेन पर फिल्माया गया गाना पिया तू अब तो आजा अपने जमाने पर काफी मशहूर हुआ था. आज भी जब ये गाना कहीं सुनाई देता है पैर खुद ब खुद थिरकने लगते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दो बूढ़ी दादियां इस गाने पर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2021 5:45 PM

हेलेन पर फिल्माया गया गाना पिया तू अब तो आजा अपने जमाने पर काफी मशहूर हुआ था. आज भी जब ये गाना कहीं सुनाई देता है पैर खुद ब खुद थिरकने लगते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दो बूढ़ी दादियां इस गाने पर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं. साल 1971 का आशा भोसले द्वारा गाया गया है. इस गाने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो महिलाओं को साड़ी पहने हुए डांस करते हुए देखा जा सकता है. जो दुनिया की परवाह किए बिना दिल से सड़क पर डांस कर रही हैं.

क्या खास है इस वीडियो में

पिया तू अब तो आजा के इस गाने के 15 सेकेंड के इस वीडियो में साड़ी पहने हुई दोनों महिलाएं सड़क पर बिना दुनिया की परवाह के खुलकर नाच रही हैं. महिलाओं के साथ एक बुजुर्ग शख्स भी नाचना शुरू कर ता है हालांकि वह कुछ ही सेकेंड में हट जाता है. दोनों महिलाएं सड़क के किनारे लगी दुकान के सामने डांस कर रही हैं और पास से लोग और गाड़िया गुजर रही हैं.

वीडियो को पोस्ट करने वाले यूजर ने इसका कैप्शन (caption) दिया है- “यह कितना प्यारा है.” यहां देखें वीडियो-

इस वीडियो को करीब 42 हजार 500 लोग देख चुके हैं और इसने कई लोगों के लाइक और रीट्वीट भी बटोरे हैं.एक यूजर ने वीडियो को देखकर लिखा, “दिल तो बच्चा है जी” तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- “दिल खुश हो गया.”

कोरोना दौर में सकारात्मक्ता फैला रहे ऐसे वीडियो

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरा देश परेशान है, ऐसे में ये वीडियो लोगों के बीच पॉजिटिवि ला रहै है. आपको बता दें यह डांस नंबर फिल्म कारवां का है जिसमें जीतेंद्र और आशा पारेख ने मुख्य भूमिका निभाई हैं. इससे पहले ‘हस्ता हुआ नूरानी चेहरा’ पर डांस करती हुई एक बुजुर्ग महिला का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था. पूरे वीडियो में महिला परफेक्ट ट्रेंड डांसर की तरह डांस करती हुई दिखाई दे रही थी.

Next Article

Exit mobile version