बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस समय अपनी फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में अनुष्का महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं. एक्ट्रेस ने लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है, जिसमें वो बॉलिंग प्रैक्टिस करती दिख रही है.
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तसवीरें पोस्ट की हैं. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ग्रीप बाय ग्रीप. तसवीरें देखने से बता चल रहा है कि एक्ट्रेस झूलन गोस्वामी के रोल में ढलने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का जल्द ही फिल्म की शूटिंग के लिए यूके रवाना होने वाली है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
कुछ समय पहले अनुष्का शर्मा के फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ का टीजर रिलीज हुआ था. टीजर में एक्ट्रेस बंगाली एक्सेंट में एक डायलॉग बोलती दिखी थी. वो कहती दिखी थी, ‘जब जर्सी खुद के नाम का नहीं तो फैन किसके नाम को फॉलो करेगा, किंतु चिंता करो ना, आज जर्सी पे अपना नाम बना लिया और कल अपना पहचान भी बना लेगा’.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पिछले साल माता- पिता बने हैं. उन्होंने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है. मां बनने के बाद एक्ट्रेस ने कुछ समय से फिल्मों से दूरी बना ली थी. अब इस मूवी के जरिए वो फिर से कमबैक कर रही है. उनके फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है और मूवी रिलीज को लेकर बेताबी से इंतजार कर रहे है.
अनुष्का शर्मा भले ही फिल्मों से दूर थी, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती है. अक्सर अपनी बेटी और विराट कोहली के साथ वो तसवीरें शेयर करती रहती है. एक्ट्रेस वामिका के साथ मस्ती करते हुए भी फोटोज पोस्ट करती रहती है. बता दें कि इंस्टाग्राम पर उन्हें 57 मिलियन लोग फॉलो करते है. उन्होंने अबतक 1124 पोस्ट किए है.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए