10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LDC, पंचायत सेक्रेटरी समेत कई पदों पर भर्तियां, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोन (जेएसएससी) ने एलडीसी, पंचायत सेक्रेटरी, रेवेन्यू इंपलॉयी, अमीन (डिस्ट्रिक्ट कैडर) के पदों पर 3,827 वैकेंसी निकाली हैं. इसके लिए उम्मीदवारों का चयन कंबाइंड इंटरमीडिएट स्टैंडर्ड कंपीटीटिव एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के माध्यम से किया जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च, 2016 है. रिक्त पद और योग्यता रेवेन्यू इंपलॉयी- 649 वेतनमान – 5200 […]

झारखंड कर्मचारी चयन आयोन (जेएसएससी) ने एलडीसी, पंचायत सेक्रेटरी, रेवेन्यू इंपलॉयी, अमीन (डिस्ट्रिक्ट कैडर) के पदों पर 3,827 वैकेंसी निकाली हैं.

इसके लिए उम्मीदवारों का चयन कंबाइंड इंटरमीडिएट स्टैंडर्ड कंपीटीटिव एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के माध्यम से किया जाएगा.

आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च, 2016 है.

रिक्त पद और योग्यता

रेवेन्यू इंपलॉयी- 649

वेतनमान – 520020200/- + ग्रेड पे – 2000/-

योग्यता – 12वीं पास

एलडीसी (डिस्ट्रिक्ट कैडर) – 1015

वेतनमान – 520020200/- + ग्रेड पे – 2000/-

योग्यता – 12वीं पास एवं हिंदी टाइपिंग का ज्ञान

अमीन 188

वेतनमान – 520020200/- + ग्रेड पे – 2000/-

योग्यता – 12वीं पास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सर्वेयर का सर्टिफिकेट

—-

एलडीसी (ट्रेजरी कैडर) – 188

वेतनमान – 520020200/- + ग्रेड पे – 1900/-

योग्यता – 12वीं पास एवं हिंदी टाइपिंग का ज्ञान

—-

पंचायत सेक्रेटरी 1687

वेतनमान – 520020200/- + ग्रेड पे – 2000/-

योग्यता: 12वीं पास एवं कंप्यूटर का ज्ञान

—-

इन सभी पदों के लिए आयु की अधिकतम सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्गों के लिए नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट का भी प्रावधान है.

आरक्षण का लाभ एवं उम्र सीमा में छूट केवल झारखंड राज्य के स्थानीय निवासी को ही मिलेगा. झारखंड राज्य के स्थानीय निवासी को छोड़कर अन्य सभी अभ्यर्थी सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे.

दो चरणों में ली जाएगी परीक्षा

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा. प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, सामान्य गणित, मानसिक क्षमता जांच, कंप्यूटर की बैसिक जानकारी से प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न तीन तीन अंक का होगा. सभी उत्तर के लिए तीन अंक प्रदान किए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी.

मुख्य परीक्षा में दो क्वेशन पेपर होंगे. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहला पेपर भाषा ज्ञान और दूसरा सामान्य ज्ञान का होगा.

क्लर्क पदों के लिए मुख्य परीक्षा के बाद टाइपिंग की परीक्षा भी होगी.

पंचायत सचिव के पद के लिए भी कंप्यूटर ऑपरेशन के टेस्ट के लिए हिंदी भाषा में टाइपिंग की परीक्षा होगी.

मुख्य परीक्षा में पेपर न. 1 की परीक्षा में न्यूनतम क्वालिफाइंग 40% या इससे अधिक अंक प्राप्त होने पर पेपर न. 1 और पेपर न. 2 में प्राप्त अंकों को जोड़कर कुल अंकों के आधार पर मेरिट का निर्धारण किया जाएगा.

यूं करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए www.jssc.in पर जाएं और online application for CISCE-2015-16 पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें