हर समय कोई भी डॉक्टर के संपर्क में नही रहता न ही ऐसा होना मुमकिन है. ऐसे में आपका चलता-फिरता सलाहकार होता है आपका इंटरनेट. इंटरनेट पर ऑनलाइन मिलने वाली जानकारियों ने लोगों को हर क्षेत्र में एक्सपर्ट होने में काफी मदद की है. खास कर सेहत के मामले में.
आज डॉक्टर की सलाह के बाद भी, लोग इंटरनेट पर सर्च करके अपनी जिज्ञासा को शांत करते हैं. ऐसे में दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल, 2015 में पानी से जुड़े सेहतमंद सवालों से के जवाब देता रहा है.
जी हाँ, गूगल पर सबसे ज्यादा पानी को लेकर सर्च किया गया. जिसमें सबसे ज्यादा सर्च करने वाला सवाल था ‘रोजाना हमें कितना पानी पीना चाहिए?’ यानी पानी हमारी सेहत के लिए सबसे ज्यादा जरुरी हैं और इसका प्रमाण है लोगों द्वारा सर्च किया गया ये सवाल.
साल 2015 में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य संबंधी सवाल गूगल में सर्च किए. जिसमें सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की है. महिलाओं ने सबसे ज्यादा सवाल पीरियड्स, प्रेग्नेंसी होने के लिए उम्र आदि के बारें में ,सर्च किया गया. इसके अलावा हमें रोज कितना पानी पिना चाहिए, खाना में कितना कैलोरी लेना चाहिए, फेफड़े में संक्रमण आदि के बारें में सर्च किया गया.
इस बारें में गूगल के कंटेट एडिटर सिमोन रोजर्स ने कहा कि हर साल कई सवाल सेहत को लेकर सर्च किए जाते रहें हैं लेकिन इस साल पानी से जुड़े सवालों ने सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया.
विशेषज्ञों का कहना है कि देखा जाए तो सर्च करने की आदत सही है क्योंकि यह लोगों में जिज्ञासा लाती है. साथ ही इससे यह भी पता चलता है कि लोग अपनी सेहत को लेकर सतर्क हैं.