चिंटू- इस आईने की गैरेंटी क्या है?
मिंटू- आप इसे 100 मंजिल से नीचे गिराओ, तो ये 99 मंजिल तक नहीं टूटेगा
चिंटू- वाह!! मस्त है, एक पैक कर दो!
चोलू- जरूरी नहीं है कि पत्नी अपना गुस्सा लड़-झगड़कर ही निकाले. एक और तरीका है.
टोलू- क्या?
चोलू- वह मोटी कच्ची रोटी और सब्जी में बिना नमक डाले भी अपना गुस्सा निकाल सकती है.
सीटू अपने दोस्त से बोला- प्यार एकतरफा होना चाहिए.
दोनों तरफ से बराबर होने से शादी होने का खतरा बढ़ जाता है.
प्यार में शादी करके जिंदगी भर फंसना ठीक नहीं.
बीवी की सुंदर सहेली घर आई थी.
पति भी वहीं बैठा उसे टकटकी लगाकर देख रहा था
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 10 सीटियां बजने पर पति- किचन मे देखो, दाल जल जाएगी
बीवी ने कहा- जल जाने दो, पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी.
पत्नी- सुनते हैं जी, मेरी त्वचा बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
पति- लो बर्तन मांजने वाला साबुन, ये सब ठीक कर देगा
पति देव की हुई जमकर कुटाई.
जज- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
पप्पू - सर, हवालदार साहब ने कहा था,
जमानत चाहिए, तो जेब गर्म कर, मैंने माचिस जला दी...
पुरुष- क्यों बेटे, तुम किस खानदान से हो.
लड़का- जानवरों के खानदान से.
पुरुष- मतलब?
लड़का- जी मेरे पिता जी मुझे गधा कहते हैं, मम्मी कुत्ता कहती हैं,
बहन मुझे बन्दर कहकर चिढ़ाती है, टीचर मुझे सूअर.
ज्योतिषी टीटू का हाथ देखकर- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे.
टीटू- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं, ये बताओ कि पास कब होऊंगा.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए