
सन्ता (अपनी मम्मी से)- मां खुशखबरी है,
हम दो से तीन हो गये हैं…
मां- बधाई हो बेटा, क्या हुआ है
बेटा या बेटी ?
सन्ता – ना बेटा और ना बेटी,
मैने दूसरी शादी कर ली है

टीचर- बताओ यमुना नदी कहां बहती है?
चिंटू- जमीन पर...
टीचर- अरे...नक्शे में देखकर बताओ.
चिंटू- नक्शे में बहेगी तो नक्शा गीला नहीं हो जाएगा
चिंटू की बात सुनकर टीचर ने उसे मुर्गा बना दिया।

शादी के 5 साल बाद...
वैलेंटाइन डे के दिन पति-पत्नी के लिए सफेद गुलाब लाया।
पत्नी- ये क्या सफेद गुलाब?
वैलेंटाइन पर तो रेड रोज देते हैं ना??
पति- अब जिंदगी में प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है

उसकी आंखों में आंसू, चेहरे पर नमीं थी,
सांसों में आहें, दिल में बेबसी थी,
पगली ने पहले नहीं बताया कि,
दरवाजे में उसकी उंगली फंसी थी।

पत्नी- आपको मेरी सुंदरता
ज्यादा अच्छी लगती है या
मेरे संस्कार…
पति- मुझे तो तेरी ये मजाक
करने की आदत बहुत अच्छी
लगती है।

कहते हैं कि आदमी गलती करके ही सीखता है…
कृपया ध्यान दीजिए…
सिर्फ आदमी… औरतें नहीं…!!!

किसी ने मुझसे पूछा-
आपके दिल के सबसे करीब कौन है?
मैंने भी कह दिया…
फेफड़ा…!!!