पुलिस : तुमने एक ही दुकान में लगातार तीन दिन चोरी की
चोर : मैने सिर्फ एक दिन अपनी बिवी के लिए सूट चोरी किया
बाकी दो दिन तो कलर बदलने गया था…
एक बार एक कंजूस के घर बिजली कर्मचारी आया
और मीटर को चेक करते हुये बोला :– मीटर चेक करने आया हूं, लगता है आपने कुछ गड़बड़ कर रखी है,
क्यूंकि इस महीने आपका मीटर केवल एक यूनिट ही चला है !
कंजूस — मीटर सही तो है, हम तो बिजली सिर्फ तभी जलाते हैं, जब लालटेन ढूंढनी हो !
पापा – प्यारे पुत्र, यह कलयुग है, हम दोनों के लिए अच्छा यही होगा
कि हम दोनों तेरी मां की आज्ञा का पालन करें…!!!
पति ने ऑफिस से पत्नी को फोन किया…
पति – हैलो… खाने में क्या है?
पत्नी – जहर
पापा – बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी
अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं…!
सौरव – लेकिन पापा, भारत में तो एक साल का बच्चा
भागने भी लगता है…!
राजू – मैं कल से स्कूल नहीं जांऊगा, मास्टर जी को कुछ आता ही नहीं है।
पापा – क्यों, ऐसा क्या हो गया?
राजू – वो सारे सवालों के जवाब मुझसे ही पूछते हैं।
सिक्योरिटी गार्ड से नौकरी के लिए इंटरव्यू में पूछा गया कि अंग्रेजी आती है?
गार्ड का शांतिपूर्ण जवाब- क्यों चोर इंग्लैंड से आएंगे क्या?
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए