
Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं
परिवार की ही चिंता रहती है
Online होते ही
धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व
और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए
होने लगती है
आम भारतीय नागरिक

रिश्तेदार - और बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है...?
पप्पू - बस अंकल,
लॉकडाउन में चलते-चलते बहुत दूर चली गई मुझ से.

सीटू अपने दोस्त से बोला- प्यार एकतरफा होना चाहिए.
दोनों तरफ से बराबर होने से शादी होने का खतरा बढ़ जाता है.
प्यार में शादी करके जिंदगी भर फंसना ठीक नहीं.

भक्त: भगवान मैं पापी हूँ
मुझे दर्द दो,
दुख दो मुझे बर्बाद कर दो,
परेशानी दो, मेरे पीछे भूत लगा दो
भगवान: अबे एक लाइन में
बोल ना की बीवी चाहिए।

भूत का बेटा अपने पापा से
बोला हम कितने डरावने है
भूत- बेटा ज्यादा घमंड नहीं
करते
अभी तूने लड़कियों का
बिना मेकअप नहीं देखा

नई-नई शादी हुई पति सुबह-सुबह अपनी सोई हुई पत्नी पर पानी डाल देता है..
पत्नी:- नींद में से उठती हुई गुस्से में पानी क्यों डाला..?
पति:- तेरे बाप ने बोला था, की दामाद जी मेरी बेटी फूल की कली हे उसे, मुरझाने मत देना इसीलिए

एक जमाना था जब प्यार में
लोग अमर होते थे।
फिर समय आया लोग प्यार में
अंधे हो होते थे।
अब ये जमाना आ गया कि
लोग तोतले हो जाते है।
मेले बाबु ने ताना थाया

पापा- बेटा आज
तेरी मम्मी इतनी चुप-चुप क्यों बैठी है?
बेटा – मेरी गलती से
पापा – नालायक,
ऐसा क्या किया तूने
बेटा – मम्मी ने लिपस्टिक
मांगी थी… मैंने गलती से फेवीकिक दे दी
पापा – जुग-जुग जियो मेरे लाल…
भगवान ऐसा बेटा सबको