
पप्पू शोरूम वाले से- भईया उषा का कूलर है?
शोरूम वाला- हां है.
पप्पू- दे दो.. वो मंगा रही है...!!

एक लड़के ने आधी रात को अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया...
ममता- कौन है?
लड़का- मैं हूं?
ममता- मैं कौन?
लड़का- अरे बेवकूफ, तू ममता और कौन...!!

रोहन की तबीयत खराब थी... वो डॉक्टर के पास चेकअप कराने गया.
डॉक्टर ने कहा- आपको आराम की सख्त जरूरत है,
नींद की गोली दे रहा हूं, बीवी को खिला देना...!!

मास्टर जी – सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है?
चिंटू – किताब में।
मास्टर जी – कैसे?
चिंटू – क्योंकि किताब खोलते ही नींद आ जाती है।

पापा – चिंटू, आज तुम स्कूल क्यों नहीं जा रहे हो?
चिंटू – पापा, कल स्कूल में हमें तौला गया था और क्या पता आज बेच ही न दें।

टीटू पत्नी से- सुनती हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे, तो मैं तुमको तलाक दे दूंगा.
पत्नी- हे भगवान, मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रही थी.

टीचर- रमेश, बताओ अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हों, तो तुम पहले किसको बचाओगे?
हरिश- डूब जाने दूंगा दोनों को... आखिर दोनों एक साथ कर क्या रहे थे.

अध्यापक ने पढ़ाते हुए प्रश्न पूछा – कौन-सा हाथ लिखने के लिए सबसे अच्छा होता है?
एक छात्र ने उत्तर दिया – कोई सा भी नहीं, क्योंकि हम पेन से लिखते हैं.