ब्यूरो, नयी दिल्ली: देश में रोबोटिक सर्जरी कराने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रोबोटिक सर्जरी में क्लीनिकल सटीकता, कम खतरा और स्वस्थ होने में कम लगने वाले समय के कारण देश में रोबोटिक सर्जरी के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है. हालांकि रोबोटिक सर्जरी होने वाले खर्च के कारण अभी सिर्फ धनाढ्य लोगों तक इसकी पहुंच है. लेकिन स्वदेशी रोबोटिक सर्जरी का निर्माण करने वाली कंपनी एसएसआई मंत्रा के कारण हालात तेजी से बदल रहे हैं.
सस्ती हो रही है रोबोटिक सर्जरी
एसएस इनोवेशन के संस्थापक चेयरमैन डॉक्टर सुधीर श्रीवास्तव के कारण रोबोटिक सर्जरी सस्ती हो रही है. देश के लोगों को सस्ती रोबोटिक सर्जरी मुहैया कराने के लिए डॉक्टर सुधीर श्रीवास्तव ने एसएसआई मंत्रा कंपनी बनायी और यह कंपनी स्वदेशी सर्जरी करने वाली रोबोट बना रही है. कंपनी द्वारा बनाये गये स्वदेशी सर्जिकल रोबोट ने लांच के 6 महीने के अंदर 100 सर्जरी करने का कीर्तिमान स्थापित किया है. इस सफलता से जाहिर होता है कि स्वदेशी सर्जिकल रोबोट जटिल से जटिल ऑपरेशन करने में सक्षम है और विदेशी कंपनियों को चुनौती पेश कर रही है.
रोबो डॉक्टर के तौर पर जाने जाते हैं डॉक्टर सुधीर श्रीवास्तव
डॉक्टर सुधीर श्रीवास्तव को रोबो डॉक्टर के तौर पर जाना जाता है. स्वदेशी सर्जिकल रोबोट से 6 महीने के अंदर 100 ऑपरेशन करने का लक्ष्य हासिल करने पर डॉक्टर श्रीवास्तव का कहना है कि यह भावनात्मक और पेशेवर तौर पर मेरे लिए गर्व की बात है. इससे देश में सर्जिकल सर्जरी के क्षेत्र में व्यापक बदलाव आयेगी. एसएसआई मंत्रा द्वारा निर्मित सर्जिकल रोबोट की कीमत विश्व की प्रसिद्ध कंपनियों के मुकाबले एक-तिहाई है और इससे सर्जिकल सर्जरी की कीमत सस्ती और सुलभ हो पा रही है. देश के विभिन्न मेडिकल संस्थानों में स्वदेशी सर्जिकल रोबोट की मांग आ रही है.