Egg: अंडा सभी का फेवरेट है. खासतौर से बच्चों को सबसे अधिक अंडा खाना पसंद होता है. वैसे तो लोग सुबह में अंडा और ब्रेड का सबसे अधिक सेवन करते हैं. अंडा में विटामिन ए, विटामिन ई, कैल्शियम और कई सारे अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंडा के साथ किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे अंडा के साथ क्या नहीं खाना चाहिए.
केला और अंडा
अंडा के साथ कभी भी केला नहीं खाना चाहिए. क्योंकि अंडा में प्रोटीन अधिक होता है और केले में पोटेशियम अधिक होता है जिसका बुरा असर पेट पर पड़ता है. इसलिए भूलकर भी अंडा के साथ केला का सेवन न करें. अंडा और केला एक साथ खाने से पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है.
चीनी और अंडा
अंडा के साथ कभी भी चीनी का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि अंडा और चीनी युक्त पदार्थों के सेवन से अमीनो एसिड शरीर में टॉक्सिन बनाता है, जिससे खून में थक्के भी जमने लगते हैं. इसलिए कभी भी अंडा के साथ मीठा नहीं खाना चाहिए.
Also Read: इन 5 लोगों को नहीं खाना चाहिए मखाना
चाय और अंडा
बहुत से लोग अंडा के साथ चाय पीना पसंद करते हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में आते हैं जो अंडा के साथ चाय का सेवन करते हैं तो आज से ही बंद कर दें. क्योंकि अंडा और चाय एक साथ खाने से इसका बुरा असर आपके पाचन पर पड़ सकत है.
Also Read: नाभि में तेल डालकर सोने के 4 सबसे बड़े फायदे
मीट और अंडा
अंडा और मीट का सेवन कभी भी एक साथ नहीं करना चाहिए. क्योंकि अंडा और मीट का कॉम्बिनेशन आपको नुकसान पहुंचा सकता है. अंडे में प्रोटीन और मीट में मौजूद एक्स्ट्रा फैट्स पाचन खराब कर सकता है. इसलिए कभी भी अंडा के साथ मीट न खाएं. क्योंकि अंडा और मीट साथ में खाने से कब्ज, गैस आदि की समस्या हो सकती है.