Coronavirus Deaths : कोरोना सुनामी की ओर बढ़ रहा है भारत ? रोज होगी 5000 से ज्यादा मौत

Prabhat khabar Digital

भारत में कोरोना वायरस तांडव मचा रहा है. देश के कई शहरों के अस्पतालों में मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं.

| pti

पिछले तीन दिनों से कोरोना के तीन लाख से अधिक केस आ रहे हैं और 2000 से अधिक मौतें हो रही हैं.

| pti

इसी बीच एक अमेरिकी स्टडी सामने आई है जिसने चिंता और बढ़ा दी है.

| pti

दरअसल, अमेरिकी स्टडी में इस बात का अनुमान लगाया गया है कि भारत में मई के मध्य में कोरोना का कहर टूटेगा और इस समय महामारी अपने पीक पर होगा.

| pti

इस दौरान हर दिन 5 हजार से अधिक लोग दम तोड़ते नजर आयेंगे.

| pti

रिपोर्ट की मानें तो, अमेरिकी स्टडी ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा भारत में रोजाना मई के मध्य तक 5,600 पर पहुंच सकती है.

| pti

इसका मतलब होगा कि अप्रैल से अगस्त के बीच देश में कोरोना वायरस की वजह से करीब तीन लाख लोगों की मौत हो सकती है.

| pti

इस स्टडी में यह भी अनुमान लगाया गया है कि मई के दूसरे सप्ताह तक देश में एक दिन में मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 8 लाख पार कर सकती है.

| pti