Covid-19 Weekly Epidemiological Update: 11 से 17 अक्टूबर के बीच 27 लाख से अधिक संक्रमण, 46,000 से ज्यादा मौतें

Prabhat khabar Digital

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि भारत में 11 से 17 अक्टूबर के बीच कोविड-19 के दैनिक मामलों में 18 प्रतिशत और संक्रमण से होने वाली मौत के मामले में 13 प्रतिशत की कमी आयी है.

Covid-19 Weekly Epidemiological Update | Twitter

WHO ने इस बात पर भी जोर दिया कि यूरोपीय क्षेत्र के अलावा विश्व में हर जगह एक सप्ताह में सामने आए मामलों में कमी आयी है. डब्ल्यूएचओ की ओर से मंगलवार को जारी ‘कोविड-19 वीकली एपिडेमियोलॉजिकल अपडेट’ में यह जानकारी दी है.

Covid-19 Weekly Epidemiological Update | Twitter

बताया गया कि 11 से 17 अक्टूबर के बीच कोविड-19 के 27 लाख से अधिक मामले सामने आये और 46,000 से अधिक लोगों की इससे मौत हुई. नये मामलों और संक्रमण से मौत की वैश्विक संख्या पिछले सप्ताह के समान ही रही.

Covid-19 Weekly Epidemiological Update | Twitter

रिपोर्ट में कहा गया कि यूरोपीय क्षेत्र के अलावा विश्व में हर जगह इस एक सप्ताह में सामने आये मामलों में कमी आयी है. यूरोपीय क्षेत्र में पिछले सप्ताह की तुलना में नये मामलों में सात प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी.

Covid-19 Weekly Epidemiological Update | Twitter

नये मामलों में सबसे अधिक 18 प्रतिशत गिरावट अफ्रीकी क्षेत्र और फिर उसके बाद पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 16 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गयी. अफ्रीकी क्षेत्र में संक्रमण से मौत के मामलों में भी सबसे अधिक 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी.

Covid-19 Weekly Epidemiological Update | Twitter

इसके बाद, दक्षिण-पूर्व एशिया और पूर्वी भू-मध्य सागरीय क्षेत्रों में क्रमश: 19 प्रतिशत और आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी.

Covid-19 Weekly Epidemiological Update | Twitter

भारत में इस सप्ताह में 114,244 मामले सामने आये, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 18 प्रतिशत कम है. वहीं, भारत में संक्रमण से मौत के 1,535 मामले सामने आये, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 13 प्रतिशत कम है.

Covid-19 Weekly Epidemiological Update | Twitter

विश्व में कोविड-19 के अभी तक 24 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और संक्रमण से करीब 49 लाख लोगों की मौत हुई है.

Covid-19 Weekly Epidemiological Update | Twitter