Black Fungus : सावधान! केवल ज्यादा स्टेरॉयड से ही नहीं इस वजह से भी होता है ब्लैक फंगस

Prabhat khabar Digital

केवल ज्यादा स्टेरॉयड लेने से किसी को ब्लैक फंगस नहीं होता है.

| pti

पहले ये बात कही जा रही थी कि जिन कोरोना संक्रमित मरीजों को ज्यादा स्टेरॉयड दी गई थीं, उनमें ब्लैक फंगस का ज्यादा खतरा था.

| pti

लेकिन अब पता चला है कि सिर्फ स्टेरॉयड ही ब्लैक फंगस के लिए जिम्मेदार नहीं है. बल्कि यदि साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाए, तो ये भी ब्लैक फंगस के कारक साबित हो सकता है.

| pti

एक्सपर्ट का दावा है कि देश में जिस अंदाज में ऑक्सीजन को मरीजों तक पहुंचाया जाता है, वो भी ब्लैक फंगस का खतरा पैदा कर सकता है.

| pti

कहा जा रहा है कि जब देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे और ऑक्सीजन की मांग बहुत ज्यादा हो गई थी, तब ऑक्सीजन सिलेंडर की सफाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा था.

| pti

कई बार उन्हें डिसइंफेक्ट भी नहीं किया जाता था. उसी वजह से ब्लैक फंगस का खतरा पैदा हो गया है.

| pti

बताया जा रहा है कि ब्लैक फंगस सभी जगह है. क्या मिट्टी, क्या पेड़ और क्या सड़ी हुई ब्रेड, और तो और एयर कंडीशनर के ड्रिप पैन, ब्लैक फंगस कहीं से भी फैल सकता है.

| pti

जानकार जोर देकर कह रहे हैं कि साफ-सफाई और क्वालिटी पर काफी ध्यान देने की आवश्यकता है.

| pti

ज्यादा मात्रा में स्टेरॉयड लेना भी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.

| pti