Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा नहीं दिखते. लीप के बाद दोनों का किरदार खत्म कर दिया गया है. हालांकि अक्षरा शो में बनी हुई है, लेकिन उनकी जगह प्रीति अमीन ने ले ली है. नये कास्ट में समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी लीड रोल निभा रहे हैं. कहानी और कास्ट बदल गई है और पूरी स्टोरी अब अभीरा और अरमान के ईद-गिर्द घूम रही है. अभीरा और अरमान एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते. वहीं, युवराज, अभीरा से शादी करना चाहता है. युवराज को अक्षरा समझाती है और उसकी शिकायत भी कर देती है. इस बीच अभीरा एक बहुत बुरा सपना देखती है, जिसमें युवराज उससे शादी करने पर अड़ जाता है और उसका हाथ पकड़ लेता है. अक्षरा के मना करने पर वो उसके सामने बंदूक तान देता है और फिर उसपर गोली चला जाता है. इससे अभीरा डर जाती है. हालांकि ये एक सपना होता है. सीरियल में अक्षरा और अभीरा के बीच अच्छा बॉन्ड है, लेकिन असल जिंदगी में दोनों कैसे है, इसपर समृद्धि ने बात की.
ये रिश्ता क्या कहलाता है की नयी कहानी
ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में दिखाया जा रहा है कि अक्षरा मसूरी में रहती है और उसका वहां पर एक रिसॉर्ट है. वहां अरमान का परिवार वेकेशन मनाने आता है. उसी जगह रूही और गोयनका भी वहां छुट्टियां मनाने आते हैं. वहां, अरमान की मुलाकात रूही से होती है और उसे उससे प्यार हो जाता है. जबकि अरमान और अभीरा एक-दूसरे से झगड़ते रहते हैं. सीरियल में ये कहानी चल रही है, लेकिन नये प्रोमो ने फैंस को आगे की कहानी जानने के लिए बेताब कर दिया है. इसके मुताबिक अभीरा को ना पसंद करने के बाद भी उसकी शादी अरमान से हो जाती है.
समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी का कैसा है रिश्ता?
ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी की प्यारी सी जोड़ी काफी पसंद आ रही है. शहजादा संग अपनी केमिस्ट्री को लेकर समृद्धि ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में कहा कि, "अभी तक अरमान के साथ मेरे ज्यादा सीन नहीं हैं. उनका लव ट्रैक अभी रूही के साथ चल रहा है. इसलिए, यह सब नोक-झोंक है जो हमने अभी किया है. वह एक प्यारा लड़का है और उसके साथ काम करना अच्छा है. एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन दोनों का लव ट्रैक चलेगा तो उनकी केमिस्ट्री शानदार होगी. एक्ट्रेस ने कहा, हमने अभी तक रोमांस ट्रैक का पता नहीं लगाया है क्योंकि हम अभी शो में लड़ रहे हैं. उनकी टाइमिंग, मेरी टाइमिंग और नोक-झोंक बहुत अच्छी आ रही है. अभी झगड़ा वाला केमिस्ट्री अच्छी आ रही है और मुझे यकीन है कि प्यार वाला केमिस्ट्री भी जल्द आएगी."
शिवम खजूरिया ने कही ये बात
ये रिश्ता क्या कहलाता है में नये कास्ट में श्रुति उल्फत, संदीप राजोरा, शिवम खजूरिया, प्रीति अमीन, प्रीति पुरी चौधरी, संदीप बसवाना, सलोनी संधू, ऋषभ जयसवाल, सिकंदर खरबंदा, गौरव शर्मा, प्रतीक्षा होनमुखे है. शिवम ने टेली चक्कर से बात करते हुए सीरियल में काम करने को लेकर कहा, अनुभव अद्भुत है. ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शो का हिस्सा बनना एक बहुत अच्छा एहसास है, जो पिछले 15 वर्षों से चल रहा है. इतने अच्छे प्रोडक्शन हाउस, एक महान स्टार कास्ट के साथ, यह इतने लंबे समय से स्टार प्लस पर सबसे अच्छे शो में से एक है और इसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं, यह एक अच्छी जिम्मेदारी है और इसमें कोई घबराहट नहीं है बल्कि उत्साह है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट ट्रैक
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जाएगा कि अरमान अपनी दादी को बातों को याद करता है. वो कहता है कि, मैं जानता हूं कि दादी मुझसे प्यार करती हैं, लेकिन मेरी मां से नफरत करती हैं. वो विद्या की गोद में लेट जाता है और उसके द्वारा दिए गए प्यार पर शुक्रिया अदा करता है. वो कहता है दादी उसे बार-बार याद दिलाती है कि वो इस परिवार में पैदा नहीं हुआ था, आप सभी ने मुझे स्वीकार किया है, मैं इसे याद रखूंगा. विद्या उसे ऐसी बातें नहीं करने के लिए कहती है. वो अरमान से कहती है कि वो उससे बहुत प्यार करती है और दिल का रिश्ता खून के रिश्ते से भी गहरा होता है. वहीं, युवराज के पिता उससे कहते है कि चुनाव खत्म हो गया है, उसे जो करना है करो, वो उसके साथ है.