Kinni Kinni Vaari Song: कृष्णा श्रॉफ ने म्यूजिक वीडियो ‘किन्नी किन्नी वारी’ से किया डेब्यू, स्टाइलिश अंदाज ने फैंस का दिल जीता, VIDEO

Kinni Kinni Vaari song : टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) का म्यूजिक वीडियो ‘किन्नी किन्नी वारी’ (Kinni Kinni Vaari) रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा हैं. म्यूजिक वीडियो में वूमेनहुड को सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस गाने को राशि सूद ने गाया है और इसे दिलजोत मावी ने लिखा है. गाने को बीजीबीएनजी म्यूजिक नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वीडियो में जन्नत जुबैर, जैमी लीवर, नगमा मिराजकर, राज शूकर और तन्वी नजर आ रही हैं. इन सबका स्टाइलिश अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. आप भी देखिए इंटरनेट पर धमाल मचाता ये गाना.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2021 8:38 AM

Kinni Kinni Vaari (Official Video) | Raashi Soood | UpsideDown | ICONYK | Big Bang Music

Kinni Kinni Vaari song : टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) का म्यूजिक वीडियो ‘किन्नी किन्नी वारी’ (Kinni Kinni Vaari) रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा हैं. म्यूजिक वीडियो में वूमेनहुड को सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस गाने को राशि सूद ने गाया है और इसे दिलजोत मावी ने लिखा है. गाने को बीजीबीएनजी म्यूजिक नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वीडियो में जन्नत जुबैर, जैमी लीवर, नगमा मिराजकर, राज शूकर और तन्वी नजर आ रही हैं. इन सबका स्टाइलिश अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. आप भी देखिए इंटरनेट पर धमाल मचाता ये गाना.