क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण

Bollywood vs South Industry: एक बात स्पष्ट बात है कि साउथ इंडस्ट्री दिनों दिन आगे बढ़ती ही जा रही है. अगर हिंदी सिनेमा अपना ताज दोबारा हासिल करना चाहता है, तो उसे अपनी जड़ों को अपनाने, अपनी कहानी कहने की कला को मसालेदार बनाना होगा. साथ ही खोई हुई कला को फिर से खोजने की जरूरत है.