कोक स्टूडियो भारत ने हाल ही में अपना होली गीत होली रे रसिया लॉन्च किया है . इस गाने को लोकप्रिय युवा लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी आवाज से सजाया है. उनकी ट्रेडिशनल आवाज के साथ रैपर सीधे मौत की आवाज से मिक्स किया है. इस गाने में अभिनेता और सांसद रवि किशन ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इस होली गीत की अहम आवाज मैथिली ठाकुर से इस गाने की मेकिंग और दूसरे अहम पहलुओं पर हुई उर्मिला कोरी की बातचीत...
इस तरह का गाना पहली बार किया
बीते कुछ समय से मेरे साथ ऐसा कुछ हो रहा है. जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी. उन्ही में से एक कोक स्टूडियो का यह होली गीत आज बिरज में होली रसिया गीत है.एकदम से कॉल आया कि आपको होली सांग में फीचर करना चाहते हैं.कोक स्टूडियो एक बड़ा सम्मानित नाम है, इसलिए मैंने उन्हें तुरंत हां कह दिया. इस तरह का गाना मैंने पहली बार किया है.इसमें पारम्परिक और नवयुग के संगीत का बहुत ही अच्छा तालमेल है. सीधे मौत का रैप गाने में एक अलग रंग भरता है. म्यूजिक कपोजर ने गाते हुए मुझे कुछ- कुछ बदलाव करने को कहा था. जो मैंने किए.
अमिताभ बच्चन सर थे पहली पसंद
मैंने और रैपर सीधे मौत ने एक ही दिन में अपना हिस्सा शूट कर लिया था. महान सरोद वादक अमान और अयान अली वाला भाग अलग से शूट हुआ है और रवि किशन जी वाला भी. वैसे उसके लिए पहली पसंद अमिताभ बच्चन सर थे, शायद डेट्स की वजह से यह संभव नहीं हो पाया होगा, क्यूंकि मुझे पहले यही बताया गया था कि उनकी कोशिश बच्चन सर को इस गाने से जोड़ने की है.
साफ कह दिया था कुछ भी रिविलिंग नहीं पहनूंगी
इस गाने में मेरा लुक काफी अलग है. इसका श्रेय इसकी टीम को जाता है. मैंने बस इतना कहा था कि मैं साड़ी पहनना पसंद करती हूं और मैंने ये भी साफ कर दिया था कि मैं कुछ भी रिवलिंग नहीं पहनने वाली हूं. उन्होने मेरी बात का सम्मान रखा इसके लिए मैं आभारी हूं (हंसते हुए )हालांकि उन्होंने पैंट और शर्ट के साथ जो श्रग डिजाइन किया है कहा कि यह साड़ी के अंदाज में उन्होने उसे बनाया है, लेकिन मुझे उसे पहनकर ऐसा अनुभव नहीं हुआ.
अच्छे गीत-संगीत की ओर लौटेंगे ही
बीते कुछ समय से होली गीतों का मतलब हमारे यूपी बिहार में फूहड़ता ही माना जा रहा है. मुझे खुशी है कि बदलाव की शुरुआत हो गयी है. वैसे मेरा हमेशा से मानना है कि आप फूहड़ गाने बनाकर लाखों -करोड़ों व्यूज पा लो, लेकिन आपको घूमफिर कर वापस अच्छे की ओर ही लौटना होगा, क्यूंकि यही है जो आखिर में बचेगा. इसी की वजह से आपको याद रखा जाएगा.
होली की प्लानिंग
होली को लेकर मेरी प्लानिंग क्या है. यह अभी तक तय नहीं हो पाया है. उस दिन मैं परफॉर्म कर रही हूं या नहीं.मैं फिलहाल नहीं बता पाऊंगी, लेकिन हां पेड़किया, पुआ, खुरमा ये सब खाते हुए होली को सेलिब्रेट हर साल की तरह इस साल भी करूंगी और पारम्परिक होली गीत ब्रज में होली आज, खेले रघुबीरा, मेरी चुनरी को सुनूंगी क्योंकि यही गाने सुनते हुए मैं बड़ी हुई हूं.