विवियन डीसेना टीवी इंडस्ट्री के सबसे अधिक मांग वाले सितारों में से एक हैं. प्यार की ये एक कहानी और मधुबाला सहित कई लोकप्रिय टेलीविजन शो में अपनी परफॉरमेंस के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता वर्तमान में अपने अभिनय करियर से ब्रेक पर हैं. विवियन डीसेना अपनी निजी जिंदगी को हमेशा छुपा कर रखना पसंद करते हैं. अब खबरें हैं कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नौरान एली के साथ शादी कर ली है.
मिस्र की पत्रकार हैं नौरान एली
हिंदुस्तान टाइम्स की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, विवियन डीसेना ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड जो मिस्र की पत्रकार हैं, उनके साथ विवाह बंधन में बंध गये हैं. दोनों एक साल से ज्यादा समय से साथ रह रहे हैं. खबरों की मानें तो पिछले साल ही दोनों एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, यह जोड़ा मुंबई के लोखंडवाला में विवियन के अपार्टमेंट में एक साल से ज्यादा समय से एक साथ रह रहा है.
उनकी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी
रिपोर्ट के अनुसार, "विवियन डीसेना ने मिस्र में ही नौरान एली से शादी की थी. उनकी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी. कपल एक साल से ज्यादा समय से साथ रह रहे हैं. हालांकि विवियन डीसेना अब तक इन खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं.
इंटरव्यू के दौरान हुआ प्यार
विवियन डीसेना ने साल 2022 की शुरुआत में एक इंटरव्यू के दौरान नौरान एली के साथ अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था. उन्होंने बताया था कि जब एक इंटरव्यू के लिए उनसे कॉन्टैक्ट किया तो वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिले थे. तब उन्होंने कहा था कि वे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग बना रहे हैं. हालांकि अभिनेता ने कहा कि वे आधिकारिक तौर पर शादी की घोषणा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि वह और नौरान दोनों बेहद निजी लोग हैं.
विवियन डीसेना का सिने करियर
बता दें कि विवियन डीसेना ने कसम से में सहायक भूमिका निभाकर अपने अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद वो रोमांटिक ड्रामा सीरीज प्यार की ये एक कहानी में नजर आये. इसके अलावा उन्हें सीरियल मधुबाला से भी खासा लोकप्रियता मिली जिसमें उन्होंने आरके का किरदार निभाया था. शो शक्ति में वो हरमन सिंह के किरदार में दिखे. विवियन डीसेना को आखिरी बार कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले सिर्फ तुम में देखा गया था.