Khatron Ke Khiladi 13 Start Date: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर रोहित शेट्टी यूं तो अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, हालांकि अब जल्द ही वो कलर्स पर अपने स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 के साथ फिर से टीवी पर वापसी कर रहे हैं. शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी जानना चाहते हैं कि इस सीजन के कंटेस्टेंट कौन होंगे, कब से ये शुरू होगा. बता दें कि खतरो के खिलाड़ी का फैंस में इतना ज्यादा क्रेज है कि ऑनएयर होने के बाद से ही शो टीआरपी चार्ट में नंबर 1 पर बना रहता है.
इस दिन से ऑनएयर होगा शो
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग मई महीने से शुरू हो जाएगी. जहां रोहित शेट्टी सभी खिलाड़ियों को 440 वोल्ट का झटका देंगे. वहीं टीवी पर ये शो 17 जुलाई से ऑनएयर हो सकता है. बिग बॉस खबरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस शो से जुड़ी जानकारी शेयर की है. उसमें लिखा है, शो कलर्स चैनल पर 17 मार्च से शुरू होगा. ये हर शनिवार और रविवार 9:30 बजे शुरू होगा. वहीं यूएइ में रात को साढ़े 8 बजे इसे देख सकते हैं. बता दें कि मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ ऑफिशियल नहीं किया गया है.
ये कंटेस्टेंट ले सकते हैं भाग
अब नये सीजन के लिए मेकर्स ने खतरनाक स्टंट के साथ-साथ खिलाड़ियों को टॉर्चर करने के लिए सभी स्टंट सोच लिये है. ये सीजन दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि रोहित शेट्टी बिग बॉस 16 में कुछ स्टंट लेकर आये थे और घर के प्रतियोगियों को गेम के लिए चुना था. रोहित शेट्टी ने शालीन को शो का ऑफर दिया था. हालांकि उन्होंने मना कर दिया था. अब मी़डिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्फी जावेद, नकुल मेहता और दिशा परमार, सुम्बुल तौकीर खान, प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता को शो ऑफर हुआ है. हालांकि ये सेलेब्स हिस्सा लेंगे या फिर नहीं इसपर अभी कुछ ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.