गुम है किसी के प्यार में फेम पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा इन-दिनों रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 में खतरनाक स्टंट कर रही हैं. शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में चल रही है. ऐश्वर्या ऑफ टाइम में ढेर सारे रील्स कंटेस्टेंट्स के साथ बना रही हैं. हालांकि अब उनके फैंस के लिए बुरी खबर है. जी हां ऐश्वर्या एक स्टंट करने के दौरान बुरी तरह घायल हो गई. एक्ट्रेस ने अपनी चोट की फोटो फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
ऐश्वर्या शर्मा को स्टंट करते वक्त लगी चोट
दरअसल ऐश्वर्या शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने उन हाथों को दिखाया. जिसमें उन्हें बुरी तरह चोट लगी है. पूरा हिस्सा नीला पड़ गया है. इंस्टाग्राम स्टोरी को देखते हुए, उनकी दोस्त आशना किशोर, ने उन्हें ध्यान रखने को कहा. आशना ने लिखा, "पहले से ही ये शो कितना मुश्किल है, काश मैं आपको आराम देने के लिए वहां होती, बस इतना कहना चाहती हूं कि आप सबसे मजबूत हैं और मुझे आप पर गर्व है... लव यू बच्चा." इस पर ऐश्वर्या ने जवाब दिया, 'मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे दिल में हैं जी.जी.'
खतरों के खिलाड़ी पर ऐश्वर्या ने कही थी ये बात
इस महीने की शुरुआत में, ऐश्वर्या ने यह घोषणा करके सभी को चौंका दिया था कि वह रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 में जा रही हैं. ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा, "सभी अच्छी चीजों की तरह, यहां तककि शो के साथ मेरा जुड़ाव भी समाप्त हो गया है. जहां पाखी का सफर समाप्त हो गया है, वहीं ऐश्वर्या अपने साथ यादों से भरा बैग लेकर जा रही हैं, क्योंकि इस शो ने बहुत कुछ दिया है. मुझे लगभग सब कुछ, मैं गुम है किसी के प्यार में की आभारी रहूंगी. क्योंकि इसने मुझे मेरी अपेक्षा से अधिक दिया है. मुझे लगता है कि नए अवसरों का पता लगाने का समय आ गया है.