36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

KBC play along: सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता केबीसी प्ले अलॉन्ग, बन गए लखपति

kbc play along 2020 winner list, app download, How To play : केबीसी के 12वें सीजन को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण केबीसी में भी गाइडलाइन्स को फॉलो किया जा रहा है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन पिछले दस सीजन से इस शो को होस्ट कर रहे हैं, एक सीजन को शाहरुख खान ने भी होस्ट किया था,पर लोगों शाहरुख से ज्यादा महानायक को कौन बनेगा करोड़पति के प्रश्न को पूछना पसंद कर रहे थे, इसलिए अमिताभ ने शो में वापसी की. वैसे आपको बता दें कि कोरोना काल में भी कौन बनेगा करोड़पति गेम शो के जरीए आप घर बैठे लखपति बन सकते हैं. आपको बता दें कि शो को आकर्षक बनाने के लिए SonyLIV पर KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) शुरू किया गया है जिसके तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. आपको बता दें कि कल के विनर लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला का भी नाम है. जी हां, सिद्धार्थ शुक्ला ने भी केबीसी प्ले अलॉन्ग जीतकर लखपति बन गए हैं.

kbc play along 2020 winner list, app download, How To play : केबीसी के 12वें सीजन को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण केबीसी में भी गाइडलाइन्स को फॉलो किया जा रहा है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन पिछले दस सीजन से इस शो को होस्ट कर रहे हैं, एक सीजन को शाहरुख खान ने भी होस्ट किया था,पर लोगों शाहरुख से ज्यादा महानायक को कौन बनेगा करोड़पति के प्रश्न को पूछना पसंद कर रहे थे, इसलिए अमिताभ ने शो में वापसी की. वैसे आपको बता दें कि कोरोना काल में भी कौन बनेगा करोड़पति गेम शो के जरीए आप घर बैठे लखपति बन सकते हैं. आपको बता दें कि शो को आकर्षक बनाने के लिए SonyLIV पर KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) शुरू किया गया है जिसके तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. आपको बता दें कि कल के विनर लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला का भी नाम है. जी हां, सिद्धार्थ शुक्ला ने भी केबीसी प्ले अलॉन्ग जीतकर लखपति बन गए हैं.

जानें कौैन हैं सिद्धार्थ शुक्ला जिन्होंने जीता KBC play along

केबीसी में हर दिन घर बैठकर लाखों रूपये जीतने का मौका मिलता है. 16 अक्टूबर में जिन विजेताओं की लिस्ट जारी कि गई, उसमें सिद्धार्थ शुक्ला का भी नाम था, पर ये बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला नहीं बल्कि नई दिल्ली के निवासी सिद्धार्थ शुक्ला हैं. हम आपको दिखा रहे हैं वो विजेताओं की लिस्ट जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला का भी नाम है.

Undefined
Kbc play along: सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता केबीसी प्ले अलॉन्ग, बन गए लखपति 2

केबीसी प्ले अलॉन्ग 16 अक्टूबर के विजेताओं कि लिस्ट

  • प्रियदर्शन सिंह

(त्रिवेंद्रम)

  • सिद्धार्थ शुक्ला

(नई दिल्ली)

  • चंद्र चूड़ मिश्रा

(मेरठ)

  • दीपेश गोयल

(मेहनसाना)

  • सिद्धार्थ स्वराज जैन

(दिल्ली)

  • अश्वल सिंह

(जोधपुर)

  • दीप नारायण प्रसाद

(जमशेदपुर)

  • राहुल गुप्ता

(राजस्थान)

  • राजेश महेश्वरी

(गुरुग्राम)

  • शिल्पी सिंह

(मुंबई)

लोगों के चहेते हैं बिग बॉस के सिद्धार्थ शुक्ला

कलर्स चैनल के सुपरहिट शो बिग बॉस के 13वें सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला लोगों के फेवरेट हैं. उनके प्रति लोगों का प्यार कम नहीं है, इसलिए उन्हें बिग बॉस के 14वें सीजन में भी उन्हें तूफानी सीनियर के रूप में उन्हें लिया गया है. सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान की तिगड़ी लोगों को भा रही है.

ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along

इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों को इन्‍वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.

How to Register For KBC Play Along 2020

मोबाइल पर प्‍ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से “केबीसी प्ले अलॉन्ग” पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्‍वीकृति दे. भाषा चुनें. ‘प्‍ले नाऊ’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें