छोटे से गांव से निकलकर गोपाल प्यारे ने नागपुरी इंडस्ट्री में मचा दी धूम

रांची : गायक गोपाल प्यारे नागपुरी इंडस्ट्री में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. अब तक लगभग 1000 से ज्यादा नागपुरी गीत गा चुके हैं. नागपुरी इंडस्ट्री का हिट सांग तेरे नैना मेरे नैनो से इन्होंने ही गाया है. वहीं छतरी ना खोल बरसात में, दिल दीवाना हंसी लड़की, नाच हमर छमियां, मन डोले तन डोले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 5, 2020 1:26 PM

रांची : गायक गोपाल प्यारे नागपुरी इंडस्ट्री में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. अब तक लगभग 1000 से ज्यादा नागपुरी गीत गा चुके हैं. नागपुरी इंडस्ट्री का हिट सांग तेरे नैना मेरे नैनो से इन्होंने ही गाया है. वहीं छतरी ना खोल बरसात में, दिल दीवाना हंसी लड़की, नाच हमर छमियां, मन डोले तन डोले जैसे नागपुरी हिट को इन्होंने अपनी आवाज दी है.

गोपाल 2008 से म्यूजिक की दुनिया में हैं. तब गोपाल जागरण और आर्केस्टा में गाया करते थे. उसी दौरान उन्हें नागपुरी म्यूजिक डायरेक्टर सज्जाद बनवारी ने ब्रेक दिया. तब एलबम में गाने का मौका मिला. एक से बढ़कर एक हिट गाने देने लगे. गोपाल ललपनियां के एक छोटे से गांव तंबूआटांड के रहनेवाले हैं. उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी.

स्टेज शो के पैसों से घर का खर्च चलाते थे. इसी छोटे से गांव से निकल कर उन्होंने नागपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा और अब नागपुरी फेम बन गये हैं. गोपाल कहते हैं संघर्षों से ही सफलता मिलती है.

Next Article

Exit mobile version