Money Heist Stockholm aka Esther Acebo: पॉपुलर वेब सीरीज मनी हाइस्ट का क्रेज फैंस में जबरदस्त है. हर एक एपिसोड और हर सीजन को फैंस का भरपूर प्यार मिला है. इस सीरीज का हर किरदार लोगों के दिलों दिमाग में उतर गया है. शो में स्टॉकहोम का कैरेक्टर प्ले करने वाली स्पैनिश एक्ट्रेस इस्तर एस्बो (Esther Acebo) इस समय इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही है. एक्ट्रेस के घर पर लगे भगवान गणेश की पेंटिंग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
दरअसल, इस्तर एस्बो ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इस वीडियो में खास बात ये थी कि एक्ट्रेस के पीछे भगवान गणेश की फोटो दिखी. ये देखते ही यूजर्स इसका स्क्रीनशॉट लेकर इंटरनेट पर शेयर करने लगे और इसे भारत के लिए गर्व की बात बताने लगे. ट्विटर पर कई यूजर्स ने एक्ट्रेस की ये फोटो शेयर की है.
एक मीडिया यूजर ने फोटो शेयर कर लिखा, भारत के लिए प्राउड मोमेंट. स्पैनिश एक्ट्रेस इस्तर एस्बो, जिन्होंने हिट नेटफ्लिक्स सीरीज मनी हाइस्ट में स्टॉकहोम के रूम में इंटरनेशनली फेम हासिल किया है, उन्होंने अपने एक वीडियो में गर्व के साथ भगवान गणेश की तस्वीरें डिस्प्ले की. ये तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बता दें कि इस्तर एस्बो ने मनी हाइस्ट में Mónica Gaztambide का रोल प्ले कर खासी लोकप्रियता बटोरी है. नेटफ्लिक्स का ये सीरीज सुपरहिट है औऱ इस सीरिज के फैंस हर देश में है. हाल ही में सीजन 5 का वॉल्यूम 2 रिलीज हुआ था. इसकी शूटिंग स्पेन के मैड्रिड में हुई थी और सीरीज के अंत में खतरनाक ट्विस्ट देखने को मिला था.
मनी हाइस्ट में इस सीरीज में उर्सुला कोरबेरो, अल्वारो मोर्टे, इट्जियार इटुनो, पेड्रो अलोंसो, मिगुएल हेरान, जैम लोरेंटे, एस्तेर एसबो, एनरिक एर्स, डार्को पेरिक, होविक केचकेरियन ने मुख्य भूमिका निभाई है. वहीं, पिछले साल, थ्री मंकी नामक मनी हीस्ट की हिंदी रीमेक की घोषणा की गई थी. इसमें एक्टर अर्जुन रामपाल प्रोफेसर की भूमिका निभाएंगे.