अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भोला के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए है. भोला का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म 2019 तमिल सुपरहिट फिल्म कैथी की आधिकारिक रीमेक है. इसमें तब्बू एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगी. जबकि दीपक डोबरियाल विलेन की भूमिका निभाते दिखेंगे. इस बीच सिंघम एक्टर ने फैंस के साथ आस्क मी सेशन रखा. इसमें एक यूजर ने उनसे उनके बेटे से जुड़ा एक सवाल पूछा, जिसका जवाब एक्टर ने काफी मजेदार तरीके से दिया.
युग को कब लॉन्च कर रहे अजय देवगन?
फिल्म भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अजय देवगन फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं कर रहे. उन्होंने अपने ट्विटर पर #AskBholaa सेशन रखा. एक यूजर ने उनसे पूछा, युग को कब लॉन्च कर रहे है. इसपर एक्टर ने मजेदार रिप्लाई दिया. उन्होंने लिखा, लॉन्च का पता नहीं, अभी तो वो सही टाइम पर लंच कर ले वही बड़ी बात है.
शाहरुख खान को लेकर अजय ने कही ये बात
वहीं, एक ट्विटर यूजर ने अजय देवगन से पूछा, शाहरुख खान के लिए एक वर्ड सर. इसपर एक्टर ने जवाब देते हुए लिखा, सिर्फ प्यार पठान शाहरुख खान के लिए. बता दें कि कुछ समय पहले अजय ने अपने बेटे युग के साथ एक तसवीर पोस्ट की थी. तसवीर में वो युग के साथ पंजा लड़ाते दिखे थे. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, अकेली एक लड़ाई जिसे हर बाप हारना चाहता है.
फिर से सिंघम बनेंगे अजय
अजय देवगन एक बार फिर से सिंघम में नजर आएंगे. सिंघम फिल्म्स में बाजीराव सिंघम के रूप में अजय देवगन हिट रहे हैं. 2 जनवरी को, सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर फिल्म की कहानी से तस्वीरें साझा की. जबकि अन्य सभी डिटेल्स को अभी तक ज्यादातर गुप्त रखा गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सिंघम अगेन की रिलीज के बारे में एक अपडेट साझा किया है. फिल्म दिवाली 2024 पर रिलीज होने की उम्मीद है. फिल्मांकन इस साल जुलाई में शुरू होगा.