The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे है. एक्टर कपिल शर्मा शो में रणबीर बतौर गेस्ट बनकर शामिल हुए. इस दौरान एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वो अपने स्कूल के दिनों की एक घटना को बताते दिख रहे है. उन्होंने बताया कि कैसे क्लास बंक करने पर उन्हें प्रिंसिपल द्वारा सजा मिली थी.
द कपिल शर्मा शो में रणबीर कपूर
द कपिल शर्मा शो का एक प्रोमो रणबीर कपूर के एक फैन पेज ने शेयर किया है. वीडियो में रणबीर ने अपने स्कूलों के दिनों की बात बतायी. उन्होंने कहा, मुझे याद है कि क्लास चल रही थी... ऐसा पीरियड चल रहा था जो बहुत बोरिंग था, तो मैंने क्लास से घुटने टेककर बाहर निकलने की कोशिश की. तो मैं ऐसे क्लास के बाहर चुपके से निकल रहा था, मैंने ऊपर देखा तो मेरे प्रिंसिपल खड़े थे.
मेरे प्रिंसिपल ने मेरे कान से...
आगे रणबीर कपूर ने बताया, मेरे प्रिंसिपल ने मेरे कान से मुझे ऐसा पकड़ा और एक कॉरिडोर होता था, ऐसे मुझ झापड़ मारके मुझे वहां लेकर गया. फिर मेरा बाल पकड़ा मुझे टर्न किया और फिर वापस ले आया. फिर उसके बाद मुझसे पूछा कि तुम क्या कर रहे थे. ये सुनकर सारे लोग और कपिल जोर से हंसने लगे. कपिल उनसे पूछते है, तो ये नहीं बोले की थप्पड़ मारने के पहले क्यों नहीं पूछा.
तू झूठी मैं मक्कार कब होगी रिलीज?
बता दें कि, रणबीर कपूर फिलहाल में तू झूठी मैं मक्कार की रिलीज के लिए तैयार हैं जिसमें उनके आपोजिट श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. लव रंजन द्वारा निर्देशित, यह फिल्म टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई है. यह पहली बार है जब रणबीर और श्रद्धा एकसाथ स्क्रीन साझा करेंगे. फिल्म 8 मार्च 2023 को होली पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.