शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने चेहरे पर चोट के निशान को लेकर खुलकर बात की. वह हाल ही में अरबाज खान के टॉक शो द इनविंसिबल्स में नजर आये जहां खुलासा किया कि उन्होंने अपने चाचा की नकल करने की कोशिश की थी जो शेव कर रहे थे जिसकी वजह से उन्हें ये निशान मिले. इसके बाद दिग्गज अभिनेता ने प्लास्टिक सर्जरी कराने की सोची थी लेकिन देव आनंद ने उन्हें ऐसा करने से रोका था.
बचपन में की थी गलती
उन्होंने अरबाज को बताया कि कैसे उन्होंने बचपन में अपने और अपने चचेरे भाई की शेव करने की कोशिश की थी और कट लग गया था. जो उनके चेहरे पर एक स्थायी निशान छोड़ गए. उन्होंने कहा, "मैंने पहले अपने चचेरे भाई का गाल काटा, फिर अपना." शत्रुघ्न ने आगे कहा मुझे घर पर प्राथमिक उपचार दिया गया.
प्लास्टिक सर्जन से किया था संपर्क
एक्टर ने कहा लेकिन जब मुझे कुछ प्रसिद्धि मिली और फिल्मों में काम करना शुरू किया, तो मुझे लगा कि क्या मुझे इसे ठीक करवाना चाहिए. उन्होंने प्लास्टिक सर्जन से भी बात की थी. शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलासा किया कि, “मेरे संघर्ष के दिनों में, मैं अक्सर देव आनंद से मिलता था. देव साब ने कहा बिल्कुल नहीं करना, भूल के भी ऐसा मत करना. देखो मेरे दांत के बीच में भी गड्ढा है जो आज स्टाइल बन चुका है.
मुझे बहुत शर्मिंदगी होती थी
उन्होंने कहा था कि,“ मुझे बहुत शर्मिंदगी होती थी, लगता था कि अपनी कटी-फटी शक्ल ले कर आ रहा हूं फिल्मो में, कैसे अपनी जगह बनाऊंगा, क्या कैसे करूंगा. प्लास्टिक सर्जन से भी बात कर ली थी.''
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं शत्रुघ्न सिन्हा
बता दें कि, शत्रुघ्न सिन्हा फिलहाल अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के नेता और संसद सदस्य के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से स्नातक करने के बाद अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उन्होंने 1969 में साजन के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की और गुलज़ार की मेरे अपने (1971), दुलाल गुहा की दोस्त (1974), रास्ते का पत्थर (1972), शान (1980) और काला पत्थर (1979) जैसी कई फिल्मों में नजर आये.