बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ( Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 और किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में हैं. किसी का भाई किसी की जान का एक गाना भी रिलीज हो चुका है. फिल्म इसी साल रिलीज होगी. इस बीच सलमान से जुड़ा एक किस्सा आपको बताते है जिसमें उनके पीछे 20 बाइकसवार पड़ गए थे. चलिए बताते है आपको पूरा मामला.
सलमान खान के साथ हुआ था एक हादसा
सलमान खान के साथ 2013 में एक भयानक घटना घटी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए हैदराबाद पहुंचे थे. वो अपने भाई सोहेल खान का मैच देखने वहां पहुंचे थे. मैच लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में था और मैच रात के 11 बजे खत्म हुआ था. मैच के बाद एक्टर होटल जाने के लिए वहां से निकले. लोगों की भीड़ लग गई थी उन्हें देखने के लिए.
सलमान खान हो गए थे गुस्सा
स्टेडियम से निकलते ही सलमान खान के गाड़ी का पीछे 20 बाइकर्स करने लगे. उन लोगों के हाथ में रॉड था और उन लोगों ने एक्टर का खिड़की भी खटखटाया था. इस घटना से वो काफी गुस्सा हो गए थे क्योंकि इस वजह से किसी का भी एक्सीडेंट हो सकता था. बता दें कि उन बाइकसवारों ने होटल पहुंचने तक उनके कार का पीछा किया था.
किसी का भाई किसी की जान रिलीज डेट
सलमान खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं. फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं. ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की रिलीज़ होगी.